Thieves Break into House in Rampur Maniharan Gold Silver Jewelry and Cash Stolen मकान का ताला तोड़कर जेवर और नकदी चोरी, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsThieves Break into House in Rampur Maniharan Gold Silver Jewelry and Cash Stolen

मकान का ताला तोड़कर जेवर और नकदी चोरी

Saharanpur News - रामपुर मनिहारान में एक व्यक्ति के घर में चोरी हो गई। सुरेशपाल ने इस्लामनगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि वह रिश्तेदारी में गया था। लौटने पर उसने देखा कि उसके मकान के ताले टूटे हुए थे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 14 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
मकान का ताला तोड़कर जेवर और नकदी चोरी

रामपुर मनिहारान रिश्तेदारी में गए व्यक्ति के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली। पीड़ित व्यक्ति ने घटना संबंधित तहरीर चौकी पर दी है।

गांव सहजवा निवासी सुरेशपाल पुत्र रतिराम ने इस्लामनगर चौकी में तहरीर दी। बताया कि वह 12 अप्रैल को अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया था। जब वह शाम के समय घर वापस लौटा तो उसने मकान व अलमारी के ताले टूटे पड़े देखे। चोर अलमारी में रखा सोने का सैट, अंगूठी, पाजेब की जोड़ी, चांदी का सामान, नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने पड़ोस में रहने वाले युवक को नामजद करते हुए इस्लामनगर चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना संबंधित तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।