आवारा पशुओं को जल्द पकड़वाने की मांग
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान के लोग और किसान आवारा पशुओं के आतंक से परेशान हैं। ये पशु सड़कों पर हादसे करवा रहे हैं और फसलें बर्बाद कर रहे हैं। प्रशासन के प्रति किसानों में रोष है, और वे आवारा पशुओं को पकड़कर...

रामपुर मनिहारान नगर के लोगों से लेकर किसानों तक हर कोई आवारा पशुओं के आतंक से बहुत परेशान हैं। आवारा पशु नगर की सड़कों पर हादसों को न्यौता दे रहे है और किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जिसकों लेकर प्रशासन के प्रति किसानों में भारी रोष व्याप्त है।
नगर के मेन बाजार, गली मोहल्लों में रोजाना आवारा पशु घूमते देखे जा सकते है। नगर में लगातार बढ़ रहे आवारा पशु नगर वासियों के लिए सिरदर्द और जानलेवा बन रहे हैं। आवारा पशुओं के आतंक से मुक्ति पाने के लिए कई सामाजिक संगठन कई बार प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन संबंधित विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। नगर के मुख्य मार्गो पर अक्सर आवारा पशुओं का एक झुंड नजर देता हैं। सबसे अधिक खतरा रात के समय में बना रहता है। इन पशुओं से टकराकर कई वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। किसान सचिन सैनी, जुनैद चौधरी, कुलबीर सैनी, गलिब चौधरी, भूरा सैनी, बबलू सैनी का कहना है कि हर समय खेतों में आवारा पशुओं का झुंड घूमता दिखाई देता है। जो उनकी फसल को बर्बाद कर रहा है। नगर वासियों व किसानों ने प्रशासन से आवारा पशुओं को जल्द पकड़वाकर गोशाला भिजवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।