Intensive Drain Cleaning Campaign in Saharanpur 250 Drains Cleaned Ahead of Deadline युद्ध स्तर पर चल रहा नाला सफाई अभियान, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsIntensive Drain Cleaning Campaign in Saharanpur 250 Drains Cleaned Ahead of Deadline

युद्ध स्तर पर चल रहा नाला सफाई अभियान

Saharanpur News - सहारनपुर नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने युद्ध स्तर पर नाला सफाई अभियान शुरू किया है। तीन बड़े नालों सहित कुल 250 नालों की सफाई की जा चुकी है। 20 मई तक सभी नालों की सफाई का कार्य पूरा करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 15 May 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
युद्ध स्तर पर चल रहा नाला सफाई अभियान

सहारनपुर नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम द्वारा महानगर में युद्ध स्तर पर नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है। महानगर के तीन बड़े नालों सहित करीब ढाई सौ नालों की सफाई की जा चुकी है। दरअसल, 20 मई तक सभी नालों का सफाई कार्य समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नगरायुक्त के निर्देश पर महानगर के चार बडे़ नालों में से तीन नालों-चिलकाना रोड, क्रेगी नाला व जेबीएस कॉलेज वाले नाले की सफाई का कार्य पूरा किया जा चुका है, जबकि गत्ता मिल क्षेत्र के नाले की सफाई का कार्य अभी चल रहा है।

उन्होंने बताया कि कुल 316 नालों में से करीब ढाई सौ नालों की सफाई का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि चार बड़े नालों के अलावा 276 मझौले नालों में से 209 नालों तथा सभी 36 छोटी नालियों की सफाई का कार्य किया जा चुका है। जेडएसओ राजीव चौधरी ने बताया कि पोकलेन व बैकलोडर की मदद से युद्ध स्तर पर नाला सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। नालों की सफाई के साथ ही शिल्ट उठाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।