Illegal Occupation on Pond in Badgaon Villager Appeals to Chief Minister for Action बेदखली के बाद तालाब से नही हटा अवैध कब्जा, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsIllegal Occupation on Pond in Badgaon Villager Appeals to Chief Minister for Action

बेदखली के बाद तालाब से नही हटा अवैध कब्जा

Saharanpur News - बड़गांव के एक तालाब पर अवैध कब्जे को हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीण वीरपाल सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। तहसीलदार द्वारा सालों पहले बेदखली की कार्रवाई के बावजूद प्रशासन अब तक अवैध कब्जे नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 19 April 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
बेदखली के बाद तालाब से नही हटा अवैध कब्जा

बड़गांव। कस्बे के एक तालाब पर अवैधकब्जाधारियों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई के सालों बाद भी प्रशासन अवैध कब्जे नही हटवा सका। एक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के एक तालाब पर अवैध कब्जे को हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीण वीरपाल सिंह पिछले करीब सालभर से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। ग्रामीण का कहना है कि तहसीलदार रामपुर द्वारा सालों पहले अवैध कब्जाधारिपों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की जी चुकी है। इसके बाद भी प्रशासन अवैध कब्जे हटवाने कोगंभीर नही है। मामले को लेकर ग्रामीण ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। शिकायत पर जिलाधिकारी ने चकबंदी विभाग की टीम गठित कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। जिलाधाकरी के निर्देश पर कानूनगो जयभगवान ने गुरूवार को टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि कानूनगो ने जांच के लिए रिकार्ड उपलब्ध न होने पर बात कहकर शिकायतकर्ता से ही रिकार्ड उपलब्ध कराने को कहा। और बिना कोई जांच किए ही वापस लौट गए। पीड़ित ने कानूनगों पर अवैध कब्जाधारियों से मिलीभगत कर जांच टालने व अवैध कब्जाधारी पर झुठे केस मे फसाने की धमकी देने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री को फेक्स भेकर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।