Farmers Demand Sugar Cane Payment from Ganganouli Sugar Mill किसानों ने दी गांगनौली मिल की डिस्टलरी पर तालाबंदी की चेतावनी, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFarmers Demand Sugar Cane Payment from Ganganouli Sugar Mill

किसानों ने दी गांगनौली मिल की डिस्टलरी पर तालाबंदी की चेतावनी

Saharanpur News - देवबंद भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने गांगनौली शुगर मिल से गन्ना मूल्य भुगतान की मांग की। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि यदि 15 दिन में भुगतान नहीं हुआ, तो धरना देंगे। किसानों का कहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 17 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
किसानों ने दी गांगनौली मिल की डिस्टलरी पर तालाबंदी की चेतावनी

देवबंद भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने एसडीएम को ज्ञापन देकर गांगनौली शुगर मिल से किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान कराने की मांग की। साथ ही 15 दिन के भीतर भुगतान न होने पर चीनी मिल की डिस्टलरी को बंद कर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी। शुक्रवार को यूनियन के युवा प्रदेशाध्यक्ष राहुल खारी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं और किसानों ने एसडीएम युवराज सिंह को ज्ञापन दिया। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि गांगनौली स्थित शुगर मिल ने अब तक 12 दिसंबर 2024 तक का ही गन्ना मूल्य भुगतान किया है। जबकि अन्य चीनी मिलें 14 दिन के अंतराल पर गन्ना भुगतान कर रही हैं।

ज्ञापन में कहा कि गन्ना भुगतान नहीं होने से किसान अपने बच्चों की स्कूल फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। घर चलाने के लिए राशन और फसल तैयार करने के लिए खाद, बीज व कीटनाशक खरीदने सहित अन्य परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन के भीतर मिल द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया गया तो संगठन से जुड़े किसान चीनी मिल की डिस्टलरी में ताला डाल अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान नवाब अली, सुनील सैनी, दीपक कुमार, गुलशेर अली, खुशी चौधरी, अंबुज कुमार और दुष्यंत चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।