विद्यार्थियों को भविष्य संबंधी दिए टिप्स
Saharanpur News - देवबंद दून हिल्स एकेडमी में मंगलवार को कैरियर काउसलिंग का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण के लिए आवश्यक टिप्स दिए गए। प्रो. डा. रविंद्र सैनी ने कहा कि किसी भी व्यवसाय की जानकारी जरूरी...

देवबंद दून हिल्स एकेडमी में मंगलवार को कैरियर काउसलिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न आयामों की जानकारी देते हुए उन्हें अपना भविष्य निर्माण को आवश्यक टिप्स दिए गए।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित वर्कशॉप में हरिद्वार यूनिवर्सिटी रुडक़ी के प्रोफेसर डा. रविंद्र सैनी ने कहा कि कोई भी व्यवसाय या सेवा क्षेत्र छोटा और किसी से कम नहीं होता है। कहा कि हमें स्वयं द्वारा चुने गए व्यवसाय के बारे में पूर्ण जानकरी हासिल कर ही उसमें आगे बढ़ना चाहिए। प्रो.डा. रविंद्र ने आह्वान करते हुए कहा कि स्वयं का व्यावसाय कर भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। स्कूल चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा ने कहा कि कैरियर काउंसलिंग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो छात्र-छात्राओं को अपनी क्षमताओं और मूल्यों के अनुरूप एक सार्थक ओर सफल कैरियर खोजने में मदद करती है। डायरेक्टर तनुराज वर्मा और प्रधानाचार्या डा. अजंली पंवार ने कहा कि स्कूल में समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस दौरान अध्यापकगण और कक्षा 11 के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।