बारिश के कारण हुआ ब्रेक डाउन, अंधेरे में डूबा शहर
Saharanpur News - बुधवार रात को हुई बारिश से लोगों को खासा दिक्कतों का समना करना पड़ा। रात को ब्रेक डाउन होने के कारण आधा शहर अंधेरे में डूब किया। जिसके बा रात को हो...
बुधवार रात को हुई बारिश से लोगों को खासा दिक्कतों का समना करना पड़ा। रात को ब्रेक डाउन होने के कारण आधा शहर अंधेरे में डूब किया। जिसके बा रात को हो ही बिजली कर्मचारियों ने बिजली ठीक की। जिससे कुछ इलाकों में बिजली आई। जबकि, ज्यादातर क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर तक ही आपूर्ति हो सकी।
पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि बुधवार को अम्बाला रोड बिजली घर और निर्यात निगम बिजली घर की सप्लाई 4.00 बजे से गुल थी। जिस वजह से हज़ारो घर अंधेरे में डूबे थे। रात 1.30 बजे फिर 33 लाइन ब्रेक डाउन होने से सारा बिजलीघर अंधेरे में डूब गया। लेकिन, देर रात को ही बिजली ठीक कराइ गई। कुछ जगह ईदगाह फीडर और पुरानी मंडी फीडर पुल कम्बोह को दोपहर तक ठीक कराया गया।
देर रात को हुए फाल्ट के बाद कई क्षेत्रों की नगर निगम की पानी की सप्लाई भी ठप हो गई। सबसे अधिक दिक्कतों का सामना सराय शाहजी दीवानों वाली गली, सराय हिसामुद्दीन में लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचा। जिससे दिनचर्या के काम करने में भी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। इसके बाद पार्षद ने नगर निगम के टैंकरों से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।