सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन हुआ
Saharanpur News - गंगोह में श्री बालाजी धाम का 12वां स्थापना दिवस समारोह जनकल्याण यज्ञ, सुंदरकांड पाठ और भंडारे के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम में भजन संध्या और महिला शक्ति...

गंगोह। श्री बालाजी धाम का 12वां स्थापना दिवस समारोह जनकल्याण यज्ञ, सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे के साथ संपन्न हो गया। देर रात तक चले धार्मिक कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर धर्मलाभ उठाया। पवित्र ककराली सरोवर किनारें स्थित श्री बालाजी धाम में श्री बालाजी संकटमोचन सेवा समिति के तत्वावधान में सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन हुआ। गणेशादि देवों व नवग्रह पूजन करने के बाद महिला शक्ति द्वारा सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया। भजनसंध्या में महंत सुशील शर्मा, कश्यप कुमार फौजी, राजेश गोयल आदि के भजनों पर श्रद्धालुजन भाव विभोर होकर नाचते नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।