Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़rules for appointment of teachers in private colleges will change it will become easier

प्राइवेट कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति का बदलेगा नियम, होगी आसानी; ये है तैयारी

अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के लिए विश्वविद्यालय से हर बार विशेषज्ञ पैनल नामित कराने की मौजूदा प्रक्रिया में बदलाव की तैयारी चल रही है। कॉलेज विषय विशेषज्ञ पैनल में से किसी को भी सीधे आमंत्रित कर सकेंगे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। राजीव ओझाMon, 19 Aug 2024 07:56 AM
share Share
Follow Us on

Appointment of teachers: उत्‍तर प्रदेश के स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया जल्द ही आसान हो जाएगी। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के लिए विश्वविद्यालय से हर बार विशेषज्ञ पैनल नामित कराने की मौजूदा प्रक्रिया में बदलाव की तैयारी चल रही है। इसके तहत कॉलेज पहले से निर्धारित विषय विशेषज्ञ पैनल में से किसी को भी सीधे आमंत्रित कर सकेंगे। चयन के बाद उन्हें कुलपति से अनुमोदन कराना होगा।

अभी मौजूदा व्यवस्था में महाविद्यालय के अनुरोध पर चयन के लिए उस विश्वविद्यालय द्वारा विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाती है, जिससे वह महाविद्यालय संबद्ध है। साथ ही चयन समिति की बैठक मुख्यालय पर कराना बाध्यकारी होता है। इससे इन महाविद्यालयों में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया जटिल और खर्चीली हो जाती है। इन महाविद्यालयों द्वारा लंबे समय से यह मांग की जा रही है कि शिक्षकों के चयन का अधिकार प्रबंध तंत्र को दे दिया जाए। महाविद्यालयों की इस मांग पर अब शासन गंभीर हो गया है। यह मांग पूरी करने के लिए अब हर राज्य विश्वविद्यालय के स्तर पर उस विश्वविद्यालय के अलावा उसके अधिकार क्षेत्र के राजकीय व सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के अर्ह शिक्षकों को शामिल करते हुए विषय विशेषज्ञों के पैनल का एक ‘पूल’ तैयार कराया जाएगा।

यह पैनल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा और इसे समय-समय पर अपडेट किया जाएगा। संबद्ध महाविद्यालयों का प्रबंध तंत्र इसी ‘पूल’ से विषय विशेषज्ञ को बुलाकर चयन प्रक्रिया संपादित कर सकेगा। चयन के बाद पहले की तरह ही विश्वविद्यालय के कुलपति से अनुमोदन कराना अनिवार्य होगा। अनुमोदन के बाद ही वे चयनित शिक्षक को कार्यभार ग्रहण करा सकेंगे। सूत्रों के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग में इस मुद्दे पर सहमति बन गई है। जल्द ही इस संबंध में शासनादेश जारी होने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें