Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ruckus over compensation for deaths in firozabad firecracker warehouse blast

पटाखा गोदाम विस्‍फोट में मौतों के मुआवजे पर बवाल, परिवारों को 4 लाख मंजूर नहीं; रोका अंतिम संस्‍कार

  • फिरोजाबाद में सोमवार की देर रात पटाखों के गोदाम में हुए विस्फोट के बाद दो भाई बहनों समेत पांच की मौत के बाद मुआवजा को लेकर गांव में बवाल हो गया है। परिवारवालों ने शासन से मिली 4 लाख की धनराशि को लेने से इनकार कर दिया।

पटाखा गोदाम विस्‍फोट में मौतों के मुआवजे पर बवाल, परिवारों को 4 लाख मंजूर नहीं; रोका अंतिम संस्‍कार
Ajay Singh हिन्दुस्तान, फिरोजाबाद। हिन्‍दुस्‍तानTue, 17 Sep 2024 07:26 AM
हमें फॉलो करें

यूपी के फिरोजाबाद में सोमवार की देर रात पटाखों के गोदाम में हुए विस्फोट के बाद दो भाई बहनों समेत पांच की मौत के बाद मुआवजा को लेकर गांव में बवाल हो गया है। परिवारवालों ने शासन से मिली चार लाख की धनराशि को लेने से इनकार करते हुए साफ कह दिया है कि हर मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और 50 लाख का मुआवजा चाहिए। जिनके मकान पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं उनको भी मुआवजा देने की मांग को लेकर उन्‍होंने शवों का अंतिम संस्कार रोक दिया है।

शिकोहाबाद तहसील के नौशहरा में भूरे खां के पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट के चलते सोमवार की रात मीरा देवी 45 वर्ष पत्नी महेश, अमन कुशवाह 17 पुत्र महेश, गौतम कुशवाह 16 पुत्र जगदीश, धर्मेंद्र कुमार का बेटा अभिनव (डेढ़ साल) और बेटी इच्छा 3 वर्ष की मलबे में दबने से मौत हो गई। इसके अलावा राकेश 40 पुत्र भारत सिंह, राकेश का बेटा विष्णु 22 वर्ष, सोनी कुशवाह 25 पत्नी मनमोहन तथा आकांछा 30 वर्ष पत्नी हिमांशु समेत एक दर्जन ग्रामीण दबकर घायल हो गए हैं। इसके अलावा आसपास के एक दर्जन मकान पूरी तरह जमीदोंज हो चुके हैं।

पांच की मौत के बाद नौशहरा में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था तो शवों को पहुंचने के बाद चीख पुकार मच गई। परिवारीजन शवों को लेकर गांव में मलबे के पास ही बैठ गए। उनके मकान तो पूरी तरह ध्वस्त हो चुके थे तो आसपास के लोगों द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच प्रशासन ने शासन से मिले मुआवजे के चार लाख के चैक का जिक्र किया तो परिवार और गांव के लोग भड़क गए। उन्होंने अंतिम संस्कार को रोक दिया और कहा कि जब तक मृतकों के परिवार को एक सरकारी नौकरी, हर परिवार को 50 लाख का मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

नौशहरा में शवों को रखकर हंगामा करते परिजनों को डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, एडीएम विशु राजा, विधायक शिकोहाबाद डा मुकेश वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप छोटू और अन्य भाजपा नेता, एसडीएम शिकोहाबाद ने समझाने का प्रयास किया लेकिन मृतकों के परिजनों ने साफ कह दिया कि उनसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री या अन्य कोई भाजपा का मंत्री बात करे तभी वे वार्ता आगे बढ़ाएंगे। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

बताते चलें धमाके के बीच नौशहरा निवासी विनोद कुशवाह, चंद्रकांत, गुड्डू, श्याम सिंह, अनिल, विष्णु, राकेश, पप्पू, अखिलेश, राधा मोहन, संजय, सुरेंद्र, गौरव, राममूर्ति, प्रेम सिंह, नाथूराम, सोनू, दिनेश, जगदीश, राजेन्द्र, संतोष और इनके आसपास के मकान पूरी तरह गिर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें