Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ruckus between the officer and the members in the Basti District Panchayat meeting

बस्ती जिला पंचायत की बैठक में जबरदस्त हंगामा, अधिकारी और सदस्यों में तीखी नोकझोंक, मारपीट तक की नौबत आई

बस्ती में शनिवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक विकास भवन सभागार में बुलाई गई, लेकिन बैठक शुरू होते ही हंगामा खड़ा हो गया। बैठक में वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर सदस्यों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई। यहां तक की मारपीट तक की नौबत आ गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 15 Feb 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
बस्ती जिला पंचायत की बैठक में जबरदस्त हंगामा, अधिकारी और सदस्यों में तीखी नोकझोंक, मारपीट तक की नौबत आई

यूपी के बस्ती में शनिवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक विकास भवन सभागार में बुलाई गई, लेकिन बैठक शुरू होते ही हंगामा खड़ा हो गया। बैठक में वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर सदस्यों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई। जिला पंचायत सदस्य कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग चाहते थे, जबकि अपर मुख्य अधिकारी ने इसका विरोध किया।

अपर मुख्य अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है, तो वे बैठक का संचालन नहीं करेंगे। इस बयान से बोर्ड के सदस्य भड़क गए और हंगामा करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गया। अध्यक्ष ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन उनकी भी किसी ने नहीं सुनी। हालात बिगड़ते देख अध्यक्ष के निर्देश पर भारी पुलिस बल को बुलाया गया। बावजूद इसके, बैठक की शुरुआत को लेकर बहस जारी रही और दोपहर 1 बजे तक बैठक शुरू नहीं हो सकी। वहीं, तीखी नोकझोक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:दहेज नहीं मिला तो पत्नी को दे दिया HIV संक्रमित इंजेक्शन, पति पर आरोप
ये भी पढ़ें:हाथरस में नीलगाय के सामने आने से अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, चार की मौत

ग्राम सचिवालय में गंदगी, दो सफाई कर्मियों को नोटिस

उधर, पंचायत भवन व गांव में गंदगी को लेकर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने दो कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौआ खुर्द ग्राम पंचायत का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन व गांव में कूड़े का ढेर लगा था। गांव में तैनात सफाईकर्मी सावित्री देवी बिना किसी कारण के अनुपस्थित मिली। आमा तृतीय में तैनात सफाई कर्मी इंद्रजीत अनुपस्थित पाये गए। दोनों सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन बाधित कर दिया गया। तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें