Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़car lost control and fell into the river after Nilgai came in front of it four people died

हाथरस में नीलगाय के सामने आने से अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, चार की मौत, छह घायल

हाथरस में एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे कार सवारों के सामने अचानक नीलगाय आ गई। इससे कार अनयित्रंत होकर नदी में गिर गई। हादसे में महिला और उसकी दो बच्चियों सहित परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, हाथरस, संवाददाताFri, 14 Feb 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
हाथरस में नीलगाय के सामने आने से अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, चार की मौत, छह घायल

यूपी के हाथरस से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां कोतवाली हसायन क्षेत्र के जलेसर-सिकंदराराऊ मार्ग पर गांव बरसामई के पास गुरुवार देर रात एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे कार सवारों के सामने अचानक नीलगाय आ गई। इससे कार अनयित्रंत होकर नदी में गिर गई। हादसे में महिला और उसकी दो बच्चियों सहित परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सिकंदराराऊ भेजा गया।

एटा जिले के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव सराय राजनगर (पत्थर की सराय) के रहने वाले 47 वर्षीय नागेंद्र पाल सिंह उर्फ बबलू राजपूत गुरुवार को अपनी चचेरी बहन के देवर के मंडप में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी मंजू और परिवार के अन्य सदस्यों को साथ लेकर अलीगढ़ गए थे। रात करीब 11:30 बजे वह अलीगढ़ से कार में सवार होकर अपने गांव सराय लौट रहे थे। जैसे ही वह सिकंदराराऊ जलेसर मार्ग पर गांव बरसामई के निकट पहुंचे तो अचानक नीलगाय सामने आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। कार नदी में पूरी तरह से पलट गई। इससे कार में सवार सभी लोग दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को सिकंदराराऊ सीएचसी भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने डॉ. नागेन्द्र पाल सिंह राजपूत, चचेरे भाई मानवेंद्र की पत्नी पूनम, उनकी तीन साल की बेटी काव्या, चार वर्षीय भूमि को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल 35 वर्षीय सुनीता पत्नी विमल, विमल की पांच साल की बेटी चिरांशी, छह साल की बेटी वैष्णवी, सत्यपाल की 12 साल की बेटी कल्पना और राजेंद्र की 18 साल की बेटी गुलशन का उपचार चल रहा है। चार मौत होने से परिवार में कोहराम मच उठा। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

ये भी पढ़ें:दहेज नहीं मिला तो पत्नी को दे दिया HIV संक्रमित इंजेक्शन, पति पर आरोप
ये भी पढ़ें:दूल्हे के साथ हो गया खेला, ननद के कमरे में घुसकर दुल्हन ने किया कांड

इस मामले में पुलिस अधीक्षक चिंरजीव नाथ सिंहा ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी थी। इस हादसे में दो बच्चों सहित चार की मौत हुई है। छह घायलों को सीएचसी सिकंदराराऊ में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थित ठीक है। चारों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें