Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Route diversion on Ayodhya highway from today till 15th due to Maha Kumbh

महाकुंभ को लेकर आज से 15 तक अयोध्या हाईवे पर रूट डायवर्जन, इन तरीखों पर भी बदला रहेगा ट्रैफिक

  • महाकुंभ को लेकर आज से 15 तक अयोध्या हाईवे पर रूट डायवर्जन रहेगा। सोमवार को रात दो बजे से 15 जनवरी को रात 11 बजे तक अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ के अवसर पर अयोध्या में श्रद्धालुओं के आवागमन के कारण 13 से 15 जनवरी पौष पूर्णिमा-मकर संक्राति, 29 से 30 जनवरी मौनी अमावस्या, 03 से 04 फरवरी बसंत पंचमी और 12 से 13 फरवरी माघी पूर्णिमा और 26 से 27 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान पौष पूर्णिमा-मकर संक्राति के अवसर पर सोमवार को रात दो बजे से 15 जनवरी को रात 11 बजे तक अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा।

इसी प्रकार मौनी अमावस्या के अवसर पर 29 जनवरी से रात दो बजे से 30 जनवरी को रात 11 बजे तक, बसंत पंचमी के अवसर पर तीन फरवरी को रात दो बजे से चार फरवरी को रात 11 बजे तक, माघी पूर्णिमा के अवसर पर 12 फरवरी को रात दो बजे से 13 फरवरी को रात 11 बजे तक, महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को रात दो बजे से 27 फरवरी को रात 11 बजे तक अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा।

ये भी पढ़ें:पौष पूर्णिमा की पहली डुबकी के साथ भव्य महाकुंभ का आगाज, उमड़ा अस्था का सैलाब

- सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको संतकबीरनगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर की ओर जाना है वह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

- कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़ से शहीदपथ मोड़ से अहिमामऊ अण्डरपास चौराहा से दाहिने सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

- आगरा एक्सप्रेस-वे/हरदोई की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर की ओर जाना है वह वाहन मोहान से किसानपथ होते हुए कबीरपुर तिराहा होते हुये,सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें