महाशिवरात्रि पर काशी पहुंचीं रवीना टंडन, रातभर विश्वनाथ धाम में रहीं, मंगला आरती में हुईं शामिल
अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों आस्था और भक्ति के रंग में सराबोर हैं। पहले महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचीं। अब महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंची हैं। मंगलवार की देर रात ही मंदिर पहुंचने के बाद बुधवार की सुबह तक वह धाम में ही रहीं।

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन महाकुंभ के बाद महाशिवरात्रि के पावन मौके पर काशी पहुंची हैं। मंगलवार की पूरी रात रवीना टंडन ने काशी विश्वनाथ धाम में ही बिताया। मंगला आरती में शामिल हुईं और भोर में जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ बेटी राशा थडानी और रूपहले पर्दे की कई अन्य अभिनेत्रियां व परिवार के सदस्य भी नजर आए। मंगला आरती के बाद काफी देर तक रवीना पूरे धाम में टहल-टहल कर यहां की आभा और आध्यात्मिक शक्ति को महसूस करती रहीं।
मंगला आरती में शामिल होने के लिए मंगलवार की देर रात ही रवीना अपनी बेटी और अन्य लोगों के साथ काशी विश्वनाथ धाम में पहुंच गई थीं। यहां पहुंचने के बाद वीवीआईपी कक्ष में बैठने की जगह उन्होंने मंदिर चौक की सीढ़ियों पर बैठना ही उचित समझा। रात दो बजे तक गंगा द्वार के पास बनी सीढियों पर रवीना बैठी रहीं और बाबा के गर्भ गृह के खुलने का इंतजार किया। इस दौरान खूब सेल्फी और ग्रुप फोटोग्राफी भी कराई।

रात सवा दो बजे मंदिर चौक से गर्भगृह के पास पहुंचीं और पौने चार बजे तक यहीं से बाबा की मंगला आरती देखी। इस दौरान अभिभूत भी नजर आईं। हालांकि स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह रोक के कारण रवीना को भी गर्भगृह में जाने और स्पर्श का मौका नहीं मिला। बाहर आई बाबा की आरती और प्रसाद को ग्रहण करने के बाद पूर्वी द्वार पर स्थित मां अन्नपूर्णा के बगल वाले महादेव के मंदिर पहुंचीं और काफी देर तक वहीं से बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह को निहारती और नमन करती रहीं।