बांके बिहारी की आरती में शामिल मिला लापता छात्र
Rampur News - गुरुवार को लापता हुए कक्षा छह के छात्र प्रयाग को मथुरा जिले में बरामद किया गया। वह वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में संध्या आरती में शामिल हो रहा था। उसके परिजनों को फोन करने के बाद पता चला कि वह...

शाहबाद। गुरुवार से लापता चल रहा कक्षा छह का छात्र मथुरा जिले से बरामद हो गया। वह वहां वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर की संध्या आरती में शामिल हो रहा था। नगर के मोहल्ला हकीमान निवासी फौजी हरवीर सिंह का तेरह वर्षीय बेटा प्रयाग गुरुवार को लापता हो गया था। दो दिन पहले उसने परिजन को फोन किया था। उसने सीधे कहा कि वह सही जगह पहुंच गया है, चिंता की कोई जरूरत नहीं है। आप अपना ख्याल रखें। पुलिस ने लोकेशन चेक की तो यह वृंदावन की थी। तब से पुलिस और परिजन वृंदावन में उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार शाम को वह बांके बिहारी मंदिर में आरती में शामिल होते मिल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।