Farmers Generously Donate Hay for Stray Cattle in District s Goshalas दो हजार कुंतल भूसा गोशालाओं में किया दान, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFarmers Generously Donate Hay for Stray Cattle in District s Goshalas

दो हजार कुंतल भूसा गोशालाओं में किया दान

Rampur News - जिले की गोशालाओं में निराश्रित गोवंशों के लिए किसान 2000 कुंतल से अधिक भूसा दान कर चुके हैं। सीडीओ ने किसानों से और भूसा दान देने की अपील की है। जिले में 12 गोशालाएं संचालित हैं, जहां लगभग 2500...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 16 May 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
दो हजार कुंतल भूसा गोशालाओं में किया दान

जिले की गोशालाओं में निराश्रित गोवंशों के लिए किसान दिल खोलकर भूसा दान कर रहे हैं। इस सीजन अभी तक दो हजार कुंतल से अधिक भूसा गोशालाओं में दान में आ गया है। किसान अभी और भूसा दान करेंगे इसके लिए ब्लॉकों पर किसानों से वार्ता की जा रही है। पूरे साल गोवंशों को हरे चारे के साथ यह भूसा खिलाया जाएगा। सीडीओ ने किसानों से ज्यादा से ज्यादा भूसा दान में देने की अपील की है। जिले में निराश्रित गोवंशों को संरक्षित कर उनके पालन पोषण के लिए 12 स्थानों पर गोशालाएं चल रही हैं। इनमें 2500 के करीब गोवंशीय पशु संरक्षित हैं।

इनकी देखरेख की जा रही है और गर्मी से बचाव के विशेष प्रबंध गोशालाओं में किए जा रहे हैं। गेहूं की कटाई पूरी हो जाने के बाद गोवंशों को हरे चारे के लिए किसानों से भूसा दान करने की अपील की गई थी। बीते दिनों बैठक में डीएम ने दिशा-निर्देश देकर किसान और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से गोशालाओं में भूसा जुटाने का आह्रवान भी किया था जिससे गोवंशों के लिए किसी प्रकार का संकट खड़ा न हो। जिसके अनुपालन में अब तक 2230.55 कुंतल भूसा गोशालाओं में दान के माध्यम से प्राप्त हुआ है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वेदप्रकाश ने बताया कि अधिक से अधिक किसानों से गोशालाओं में भूसा दान करने को कहा जा रहा है। जिससे भूसा की उपलब्धता बनी रहे। इसके अलावा बीडीओ, ग्राम सचिव और प्रधान अपने स्तर से भूसा खरीदकर रिपोर्ट कर रहे हैं। गोशालाओं में चारे का संकट अब नहीं होगा। गोशालाओं में चारे का संकट नहीं होने दिया जाएगा। इसीलिए किसानों और जनप्रतिनिधियों से भूसा दान करने की अपील की जा रही है। अभी तक दो हजार कुंतल से अधिक भूसा दान के माध्यम से आया है। गोशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा जमा कर रखा जा रहा है। -नंद किशोर कलाल, मुख्य विकास अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।