Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ramadan mubarak moon not visible in lucknow first roza tomorrow sehri and iftari timing

रमजान मुबारक: नहीं दिखा चांद, पहला रोजा कल, बाजार हुए गुलजार; सहरी-इफ्तारी की खरीदारी तेज

  • पहला रोजा रविवार 2 मार्च से शुरू होगा। जबकि तरावीह की नमाज शनिवार एक मार्च की रात से ही शुरू हो जाएगी। वहीं रमजान को देखते हुए लखनऊ के बाजार गुलजार हो गए हैं। खासकर अमीनाबाद, चौक, नक्खास, खदरा आदि बाजारों में सहरी और इफ्तारी के सामानों की खरीदारी तेज हो गई है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, लखनऊSat, 1 March 2025 07:15 AM
share Share
Follow Us on
रमजान मुबारक: नहीं दिखा चांद, पहला रोजा कल, बाजार हुए गुलजार; सहरी-इफ्तारी की खरीदारी तेज

मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार शाम आसमान पर नजरें गड़ाए रखीं लेकिन माह-ए-रमजान के चांद का दीदार नहीं हुआ। उलमा कराम ने पुष्टि की है कि माह-ए-रमजान का चांद नजर नहीं आया है, इसलिए अब पहला रोजा रविवार दो मार्च से शुरू होगा। जबकि तरावीह की नमाज शनिवार एक मार्च की रात से ही शुरू हो जाएगी। वहीं रमजान को देखते हुए लखनऊ के बाजार गुलजार हो गए हैं। खासकर अमीनाबाद, चौक, नक्खास, खदरा आदि बाजारों में सहरी और इफ्तारी के सामानों की खरीदारी तेज हो गई है। मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष एवं शाही इमाम लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष सैयद सैफ अब्बास नकवी ने रमजानुल मुबारक का चांद नहीं देखे जाने और पहला रोजा दो मार्च को होने की घोषणा की।

रमजान बरकतों का महीना रमजान आमद से पहले मस्जिद दरगाह शाहमीना शाह में इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जुमे के खुतबे में रमजानुल मुबारक की फजीलत बतायी। मौलाना ने कहा कि रमजान वह मुकद्दस महीना है। जिसमें खुदा पाक ने तमाम इंसानों की भलाई के अपनी सबसे पवित्र किताब कुरान मजीद का उतारा।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में अफसर की एसयूवी स्टार्ट करते ही धधक उठी, बाल-बाल बची जान

उन्होंने कहा कि खुदा पाक के रसूल मुहम्मद साहब ने फरमाया है कि तुम में सबसे अच्छा वह शख्स है जो कुरान शरीफ सीखे और सिखाए व तरावीह का बुनियादी मकसद भी यही है कि इसमें कुरान पढ़ा जाए और तरावीह की बीस रकाते सहाबा और बुजुर्गों से साबित है। मौलाना ने कहा कि आने वाली महिला बरकत और अजमतों वाला है। इस महीने इबादत का सवाब 70 गुना बढ़ा दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:अवैध संबंधों में कातिल बन गई 4 बच्‍चों की मां, देवर के साथ मिलकर पति को मार डाला

पहला अशरा रहमत का

एक मिनारा मस्जिद के इमाम मौलाना कारी सिद्दीक ने कहा कि पवित्र रमजान का पहला अशरा रहमत, दूसरा मगफिरत, तीसरा जहन्नम से आजादी का है। रमजान रहमत खैर व बरकत का महीना है। जहन्नम के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं। शैतान जंजीर में जकड़ दिए जाते हैं। रोजा खास अल्लाह के लिए है। अल्लाह रोजेदार के सारे गुनाह माफ कर देता है।

आठ बजे से होगी नमाज

रमजान को लेकर मस्जिदों में तैयारियां पूरी हो गई है। ऐशबाग ईदगाह, मस्जिद नदवा, टीले वाली मस्जिद, फातिमी मस्जिद, करामत मार्केट मस्जिद,कंघे वाली मस्जिद आदि में तरावीह की नमाज शनिवार से शुरू होगी। अधिकांश मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज रात आठ बजे से सवा आठ के बीच शुरू होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें