Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mother of 4 children became a murderer due to illicit relations killed husband with help of her brother in law

अवैध संबंधों में कातिल बन गई 4 बच्‍चों की मां, देवर के साथ मिलकर पति को मार डाला

  • मृतक की पत्नी अमनेआरा का उसके देवर इस्तियाक के साथ अवैध संबंध था। इसे लेकर दो महीने पहले इस्तियाक और अख्तर के बीच झगड़ा हुआ था। अख्तर ने इस्तियाक को घर से निकाल दिया था। इसके बाद इस्तियाक और अख्तर की पत्नी ने मिलकर अख्तर की रात में हत्या कर दी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, कुशीनगरSat, 1 March 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
अवैध संबंधों में कातिल बन गई 4 बच्‍चों की मां, देवर के साथ मिलकर पति को मार डाला

Murder due to illicit relationship: चार बच्‍चों की मां ने देवर से अवैध संबंधों के चलते उसके साथ मिलकर कमरे में सो रहे अपने पति की आधी रात के बाद हत्‍या कर दी। यूपी के कुशीनगर के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल अमवा में हुई इस घटना से लोग हैरान रह गए हैं।दो महीने पहले छोटे भाई के साथ पत्नी को देख बड़ा भाई बुरी तरह भड़क गया था। उसने छोटे भाई को घर से निकाल दिया था। पत्‍नी और छोटे भाई के हमले के बाद घर में तड़प रहे इस शख्‍स को पुलिस और परिवारीजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से बिहार के रहने वाले मृतक की मां के तहरीर पर पुलिस ने उसकी पत्नी और छोटे भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी पत्‍नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हैं।

गुरुवार की रात करीब 2 बजे डायल-112 यूपी पुलिस के माध्यम से कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल अमवा निवासी अख्तर (30) पुत्र ईश मोहम्मद अपने घर में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा तड़प रहा है। पुलिस ने परिवारीजनों की मदद से घायल पति को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:आज से 137 दिन लखनऊ एयरपोर्ट से दिन में नहीं उड़ेंगे विमान, 37 फ्लाइट्स हुईं कम

पुलिस की पूछताछ में यह मामला सामने आया कि मृतक की पत्नी अमनेआरा और उसके छोटे भाई इस्तियाक के बीच अवैध संबंध था। इसे लेकर दो माह पूर्व इस्तियाक और अख्तर के बीच झगड़ा हुआ था और अख्तर ने इस्तियाक को घर से निकाल दिया था। इसके बाद इस्तियाक और अख्तर की पत्नी ने मिलकर अख्तर की रात में हत्या कर दी।

एडिशनल एसपी रितेश कुमार सिंह, सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय व कोतवाल रवि कुमार राय ने फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड के साथ मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मूल रूप से बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के थाना धनहा के मधुबनी निवासी मृतक की मां तबीजन खातून पत्नी ईश मोहम्मद की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक की पत्नी से पुलिस पूछताछ कर रही है, जबकि आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। बिहार का यह परिवार यहां मकान बनाकर रह रहा है।

ये भी पढ़ें:शराब के नशे में हैवान बन गया पति, पत्‍नी को पीट-पीटकर मार डाला

बच्चों पर छाया परवरिश का संकट

चार भाइयों में मझला भाई अख्तर की हत्या के बाद उनके चार मासूम बच्चों के परवरिश का संकट मंडराने लगा है। उसका बड़ा भाई आजाद और तीसरे नंबर का भाई इंत्याज अपनी मां के साथ गांव पर बिहार में रहते हैं। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसकी मौत से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ। देर शाम उसके शव को लोगों ने नम आंखों से सुपुर्दे खाक किया। पिता की मौत तथा मां से पुलिस द्वारा पूछताछ करने को लेकर चारों मासूम बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। बेटा अरफराज 10 वर्ष, अरबीना 8 वर्ष, असबीना 5 वर्ष और अरफरान 3 वर्ष पिता की मौत के कारण सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। वहीं बूढी मां बेटे की मौत से बार-बार बेहोश हो जा रही हैं।

क्‍या बोली पुलिस

सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मृतक की मां के तहरीर पर पत्नी और छोटे भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मृतक की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। हत्या में शामिल छोटे भाई को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र उसे गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें:दूल्‍हे के दोस्‍त ने दुल्‍हन की सहेली के साथ की ऐसी हरकत, मचा बवाल; दूल्‍हा फरार

छोटे भाई के साथ पत्‍नी को देखकर आग बबूला हो गया था पति

दो महीने पहले छोटे भाई के साथ पत्नी को देख बड़ा भाई आग बबूला हो गया था। आक्रोशित बड़े भाई ने छोटे भाई को घर से निकाल दिया था। दो माह बाद छोटा भाई पूणे से कमा कर एक दिन पूर्व घर लौटा तो पत्नी के समझाने पर बड़ा भाई घर में रहने के लिए रजामंद हो गया। उसे क्या पता था कि जिस छोटे भाई को घर में शरण दे रहा है वही उसके जान का दुश्मन हो जायेगा।

रात में सोने के दौरान छोटे भाई ने भाभी के साथ मिलकर प्रेम में बाधक बनने वाले बड़े भाई के रिश्ते का कत्ल कर दिया। हत्या के बाद से हैंडपंप का हैंडल गायब है। उसके चेहरे समेत पूरे शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे। चारों तरफ खून का छींटा फैला हुआ था। हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस कुशीनगर समेत बिहार के कई स्थानों पर छापेमारी कर उसकी तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:देह व्‍यापार के लिए मजबूर कर रही मां, 2 सगी बहनों ने ने लगाए सनसनीखेज आरोप

बिहार के धनहा थाना क्षेत्र के गांव मधुबनी से 20 साल पहले चार भाइयों में दूसरे नंबर का भाई अख्तर पडरौना आया था। वह यहां पर ठेला लगाकर परिवार की आजीविका चलाने लगा। 12 साल पूर्व उसकी शादी नरकटियागंज की अमनेआरा के साथ हुई। इस दौरान किराये के कमरे से निकलकर पडरौना के जंगल अमवा में थोड़ी जमीन भी खरीद ली।

कुछ दिन बाद उसके साथ उसका छोटा भाई इस्तियाक भी रहने लगा। काफी मेहनती अख्तर ठेला लगाकर एक कमरा समेत जरूरी पक्का निर्माण कराकर रह रहा था। एक छोटे से मकान में एक साथ रहने के दौरान देवर और भाभी में अवैध संबंध हो गया। इस बात पर अख्तर ने छोटे भाई को घर से निकाल दिया। इस्तियाक पूणे पहुंच कर कमाने लगा। इस दौरान सब कुछ सामान्य होने लगा। गुरूवार को छोटा भाई घर पहुंचा तो पत्नी ने अख्तर से घर में रहने के लिए रजामंद कर ली। बच्चों सहित तीनों रात में भोजन करके बाद सो रहे थे कि छोटे भाई ने भाभी के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें