Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ram Gopal Yadav warning Sambhal CO Anuj Chaudhary said If system changes then he will be in jail

व्यवस्था बदलेगी तो संभल सीओ अनुज चौधरी जैसे लोग जेल में होंगे, सपा नेता रामगोपाल यादव की चेतावनी

होली को लेकर मुसलमानों को नसीहत देकर संभल के सीओ अनुज चौधरी सपा नेता रामगोपाल यादव के निशाने पर आ गए हैं। रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सिस्टम बदलेगा तो अनुज चौधरी जैसे लोग जेल में होंगे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
व्यवस्था बदलेगी तो संभल सीओ अनुज चौधरी जैसे लोग जेल में होंगे, सपा नेता रामगोपाल यादव की चेतावनी

संभल के सीओ अनुज चौधरी होली पर अपने बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को इस बारे में साफ चेतावनी भी दे दी। रामगोपाल ने अनुज चौधरी के बयान पर यहां तक कह दिया कि व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में होंगे। पहले भी अपने बयानों और कार्यों के कारण अनुज चौधरी चर्चा में रहे हैं। कभी वर्दी में ही शोभायात्रा में हनुमान जी की गदा लेकर चलने को लेकर तो कभी मंच से भजन को लेकर उन पर निशाना साधा गया है। अब नए मामले में होली को लेकर मुसलमानों को दिया गया उनका सुझाव वायरल है।

इस बार होली रमजान की जुमा यानी शुक्रवार को पड़ रही है। ऐसे में हर जिले का प्रशासन सतर्कता के तमाम प्रयास कर रहा था। ताकि जुमा की नमाज अदा करने वालों और होली मनाने वालों के बीच किसी तरह का संघर्ष न हो। इसी बीच सीओ अनुज चौधरी ने मुसलमानों से कहा है कि जिसे भी रंग से आपत्ति हो वह अपने घर में ही रहे। नमाज अपने घर पर ही पढ़े। अनुज चौधरी यही नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है लेकिन होली एक बार ही आती है।

ये भी पढ़ें:...तो ऊपर पहुंचा देंगे, AMU में होली पर विवाद के बीच अलीगढ़ BJP सांसद की धमकी

रामगोपाल यादव से जब अनुज चौधरी के इसी बयान को लेकर सवाल हुआ तो रामगोपाल बिना लाग लेपट यहां तक बोल गए कि संभल में दंगा उन्होंने ही कराया था। सभी ने देखा है कि वह गोली चलाओ गोली चलाओ चिल्ला रहे थे। उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है। रामगोपाल ने कहा कि सत्ता बदलते ही ऐसे लोगों की जगह जेल में होगी।

महाकुंभ में 30 करोड़ कमाने वाले नाविक परिवार पर भी उठाए सवाल

रामगोपाल यादव ने महाकुंभ में 30 करोड़ कमाने वाले नाविक परिवार पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि यह सौ प्रतिशत गलत है। इतना कोई कमाई नहीं कर सकता और नाव वाला कितना कमा लेगा 45 दिन में क्या वह 30 करोड़ कमा लेगा? एक लाख या 75000 रोजाना नहीं कमा सकता है। झूठ बोलने की आदत है, ऐसा है कि जब लोगों को झूठ बोलने की आदत हो जाए फिर वह सही बोलने से परहेज करने लगते हैं। गौरतलब है कि इस नाविक के बारे में सीएम योगी ने विधानसभा में लोगों को जानकारी दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।