Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Raja Bhaiya brother Akshay Pratap Singh attack bhamvi singh made many serious allegations after raghvi kumari

भानवी का असली चेहरा सामने लाना अब जरूरी, राजा भैया की पत्नी पर अक्षय प्रताप सिंह ने लगाए कई संगीन आरोप

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहा विवाद अब शब्द बाण बनाकर एक दूसरे पर चलाया जा रहा है। भानवी की नई एफआईआर पर राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह ने चार दिनों में दूसरी बार हमला किया है। इस बीच राजा भैया की बेटी राघवी भी विवाद में कूद गई हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
भानवी का असली चेहरा सामने लाना अब जरूरी, राजा भैया की पत्नी पर अक्षय प्रताप सिंह ने लगाए कई संगीन आरोप

यूपी के बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद में अब अक्षय प्रताप सिंह खुलकर सामने आ गए हैं। राजा भैया की तरफ से भले ही कोई बयान नहीं आया है लेकिन उनके चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अक्षय प्रताप सिंह ने पिछले चार दिनों में दूसरी बार बुधवार को भानवी सिंह को निशाने पर लिया। अक्षय प्रताप ने कहा कि भानवी सिंह का असली चेहरा सामने लाना अब जरूरी हो गया है। यह भी चेतावनी दी कि यह सिलसिला अब जारी रहेगा। रविवार को भी अक्षय प्रताप ने भानवी सिंह पर अपनी माता-पिता को भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एक ऑडियो और लेटर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट की थी। हालांकि तब राजा भैया की बेटी राघवी सिंह भी पहली बार विवाद में कूद पड़ी और अपनी नानी को मोहरा बनाने के लिए अक्षय प्रताप को निशाने पर लिया था।

राजा भैया के परिवार में विवाद तो वैसे कई साल से चल रहा है लेकिन यह लड़ाई पिछले हफ्ते भानवी सिंह की तरफ से दर्ज कराई गई एक एफआईआर के बाद तेज हो गई है। भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ दिल्ली के सफदजंग थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में बेडरूम के अंदर घटित हुईं कई बातें भी सार्वजनिक कर दी हैं। इसी को लेकर अक्षय प्रताप ने भानवी पर फिर से हमला बोलने के साथ कई संगीन आरोप लगा दिए हैं।

ये भी पढ़ें:कृपया भगवान से डरें... राजा भैया और भानवी सिंह के विवाद में बेटी राघवी की एंट्री

अक्षय प्रताप सिंह ने एक्स पर लिखा कि हम सभी का ये मानना है कि घर की बात घर में ही रहती तो अच्छा होता, लेकिन घर की बात को बाहर लाया कौन? घर की बात को मसालेदार गॉसिप बनाकर लोगों के बीच परोसने वाली भानवी सिंह का असली चेहरा आप लोगों के सामने लाना आवश्यक है, और ये सिलसिला जारी रहेगा।

अक्षय प्रताप ने कहा कि भइया (राजा भैया) तो इस विषय पर कुछ कहते नहीं हैं, लेकिन ये अवश्य कहूंगा कि जिस तरह से भानवी सिंह विष वमन कर राजा भइया की छवि धूमिल करने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाये हैं कोई भी पत्नी अपने पति के लिए कभी भी ऐसा न कहेगी न लिखेगी, उनके इसी व्यवहार के कारण भइया 10 वर्षों से अधिक से उनसे अलग ही रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें:राजा भैया के खिलाफ दिल्ली में FIR, पत्नी ने दर्ज कराया केस, क्या-क्या लगाए आरोप

भानवी को दी गई अकूत चल-अचल संपत्ति

अक्षय प्रताप ने कहा कि 1995 में भइया से विवाह होने के बाद भानवी सिंह को भदरी से चल-अचल अकूत संपत्ति दी गयी। इसमें प्रतापगढ़ में खेत, बाग, दिल्ली में शानदार बंगला, उत्तराखंड में विशाल सेब के बाग और जमीन, इसके साथ ही वे दो व्यापारिक संस्थान की मालकिन बनीं। आभूषणों, गहनों की तो कोई गिनती ही नहीं है। उन्हें इतनी संपत्ति मिली की उनकी संपदा राजा भइया से अधिक हो गयी। कई वर्षों से वे राजा भइया से अधिक आयकर रिटर्न भरती हैं। इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने अदालत से राजा भइया के जैसी जीवनशैली जीने के लिए और अपने साज श्रृंगार के लिए महंगे विदेशी ब्रांड खरीदने के लिए राजा भइया से ‘10 लाख’ प्रति माह की मांग करी।

ये भी पढ़ें:राजा भैया तो चुप, पर उनके करीबी कुंवर अक्षय प्रताप ने भानवी सिंह को खूब सुनाया

दस लाख भी शौक पूरा करने में कम पड़ने लगे

अक्षय प्रताप ने कहा कि कुछ ही दिनों में उन्हें लगा कि दस लाख रुपए महीना की ये रकम उनके शौक पूरा करने के लिए बहुत कम हैं और उन्होंने अपनी मांग बढ़ा कर ‘100 करोड़’ रुपये और साथ में ही ‘25 लाख’ रुपये प्रति माह भइया से अदालत के माध्यम से मांगे। अक्षय प्रताप ने कहा कि मैंने जो बातें कहीं हैं, सभी प्रमाणित हैं, इसके अभिलेख न्यायालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। ये मांग सही है या ग़लत ये निर्णय मैं लोगों के विवेक पर छोड़ता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।