Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Please fear God Raja Bhaiya and Bhanvi Singh Daughter Raghavi enters the dispute Akshay Pratap targeted

कृपया भगवान से डरें... राजा भैया और भानवी सिंह के विवाद में बेटी राघवी की एंट्री, निशाने पर आए अक्षय प्रताप

राजा भैया और भानवी सिंह के विवाद में अब उनकी बेटी राघवी कुमारी की भी एंट्री हो गई है। राजा भैया की तरफ से चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह के मोर्चा संभालने और मां भानवी पर वार से राघवी बुरी तरह गुस्से में हैं। इसी को लेकर उन्होंने अक्षय प्रताप को निशाने पर लिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
कृपया भगवान से डरें... राजा भैया और भानवी सिंह के विवाद में बेटी राघवी की एंट्री, निशाने पर आए अक्षय प्रताप

यूपी के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के झगड़े में बेटी राघवी कुमारी की भी एंट्री हो गई है। राघवी ने अपनी मां का पक्ष लेते हुए राजा भैया की तरफ से उनकी मां पर कई आरोप लगाने वाले अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी को निशाने पर लिया है। अक्षय प्रताप ने राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह पर आरोप लगाया कि वह अपनी मां को भी पीटती हैं। इसी का जवाब राघवी ने अक्षय प्रताप को दिया है। अक्षय प्रताप ने एक्स पर लंबा पोस्ट लिखते हुए यहां तक कहा था कि भानवी सिंह ने अब बदतमीज़ी की सभी हदों को पार कर दिया है। एक ऑडियो और लेटर पोस्ट करते हुए लिखा था कि भानवी संपत्ति के लालच में कई बार अपने माता पिता पर हाथ उठा चुकी हैं।

अक्षय प्रताप के इसी पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए राघवी ने उन्हें जवाब दिया है। राघवी ने लिखा कि सच सिर्फ इसलिए नहीं बदल जाता क्योंकि वे किसी को कुछ और कहने के लिए मजबूर करते हैं। आप सभी मेरे बूढ़े नाना-नानी को हमारे खिलाफ बोलने के लिए परेशान कर रहे हैं ताकि बाद में इसका दुरुपयोग कर सकें। आप सच जानते हैं, कृपया भगवान से डरें।

ये भी पढ़ें:राजा भैया के खिलाफ दिल्ली में FIR, पत्नी ने दर्ज कराया केस, क्या-क्या लगाए आरोप

अक्षय प्रताप के लंबे पोस्ट का जवाब छोटे से पोस्ट से देकर राघवी ने साफ कर दिया है कि वह अपनी मां के साथ मजबूती से खड़ी हैं और अब इस लड़ाई में वह शामिल हो चुकी हैं। राजा भैया और भानवी के विवाद में पहली बार राघवी का पक्ष सार्वजनिक हुआ है। माना जा रहा है कि माता-पिता की लड़ाई में नानी को पीड़ित बताते हुए लाना ही राघवी को अखर गया है। राघवी सामान्यतः सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स से दूर ही रहती हैं। लेकिन अक्षय प्रताप ने जब एक्स पर उनकी मां पर हमला करने के लिए नानी का ढाल बनाया तो राघवी से भी नहीं रहा गया।

भानवी की नई एफआईआर के बाद वार-पलटवार

राजा भैया के खिलाफ भानवी सिंह की नई एफआईआर के बाद वार-पलटवार का दौर तेज हुआ है। भानवी ने दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें राजा भैया पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। भानवी सिंह पिछले काफी समय से राजा भैया से अलग दिल्ली में रह रही हैं। भानवी ने पति राजा भैया के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाने के साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 498A के तहत यह एफआईआर दर्ज कर ली है। भानवी ने पुलिस को दी गई शिकायत में कई ऐसी बातें लिखी हैं जो बंद कमरे में हुई हैं।

भानवी के नए आरोपों का जवाब राजा भैया ने तो नहीं दिया लेकिन उनके चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह की तरफ से पलटवार हुआ। अक्षय प्रताप सिंह ने एक्स पर एक ऑडियो और एक लेटर पोस्ट करते हुए लिखा कि मर्यादा के कारण भैया ने आज तक इस विषय पर कभी कुछ नहीं कहा और शायद कहेंगे भी नहीं, जबकि भानवी सिंह ने अब बदतमीज़ी की सभी हदों को पार कर दिया है। मेरे ऊपर, भैया के सहयोगियों, सेवकों के ऊपर मुक़दमा दर्ज कराने से जब मन नहीं भरा तो आज भैया के ऊपर भी झूठी एफआईआर करा दी। भैया पर उंगली उठेगी तो उनके शुभचिंतक चुप नहीं बैठेंगे, बैठना चाहिए भी नहीं।

अक्षय प्रताप ने कहा कि अब इनका असली चरित्र आप सभी के सामने लाने का समय आ गया है। भानवी संपत्ति के लालच में कई बार अपने माता पिता पर हाथ उठा चुकी हैं। प्रस्तुत ऑडियो में भानवी सिंह की मां श्रीमती मंजुल सिंह अपनी पुत्री भानवी से मार खाने के बाद राजा भैया से रो-रोकर अपनी आपबीती सुना रही हैं। बताते चलें कि भानवी सिंह के घर का नाम ‘मोनू’ है जिसे आप ऑडियो में सुनेंगे।

जिनको लग रहा हो कि ऑडियो फर्जी है, उनके लिए वो पत्र भी संलग्न है जिसमें भानवी सिंह की 75 वर्षीय वृद्ध और बीमार मां ने उनके द्वारा बार बार पीटे जाने, गाली गलौच करने, धमकी देने से आतंकित होकर पुलिस आयुक्त लखनऊ से अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है।

अक्षय प्रताप ने यह भी धमकी दी कि भैया के ऊपर झूठी एफआईआर कराने के बाद अब संकोच लिहाज का कोई मतलब नहीं रह जाता है। इनका असली चेहरा दिखाने वाले कई प्रमाण ऑडियो, वीडियो, अभिलेखों के रूप में मौजूद हैं जो समय समय पर आपके सामने लाता रहूंगा। माना जा रहा है कि अक्षय की यही धमकी और नानी को मोहरा बनाना ही राघवी को अखर गया है। यही वजह है कि इतने साल से चले आ रहे विवाद में राघवी पहली बार कूदी हैं। माना जा रहा है कि अब जब भी अक्षय प्रताप अपनी धमकी के अनुसार भानवी पर हमला करेंगे तो राघवी की तरफ से ही जवाब आ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।