Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rahul Gandhi s Dalit dialogue in Rae Bareli Poster wise Government and Adani on target in meeting with youth

रायबरेली में राहुल गांधी के दलित संवाद को लेकर पोस्टरवार, युवाओं से मुलाकात में निशाने पर सरकार और अडानी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान दलित संवाद को लेकर यहां पर पोस्टरबाजी हुई। युवाओं से संवाद में उनके निशाने पर सरकार और अडानी रहे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
रायबरेली में राहुल गांधी के दलित संवाद को लेकर पोस्टरवार, युवाओं से मुलाकात में निशाने पर सरकार और अडानी

डलमऊ (रायबरेली) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। बहुजन स्वाभिमान मंच की ओर से लगाए गए पोस्टर में कहा गया है कि राहुल दलितों के वोट के लिए दलित छात्रावास और बीरा पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे हैं। यह गुमराह करने वाला काम है।

विपक्ष के नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली आए हुए हैं। पहले दिन उन्होंने बछरावां, रायबरेली, जगतपुर में कार्यक्रम किया। रायबरेली शहर में मूल भारतीय छात्रावास में दलित छात्रों के साथ संवाद किया। शुक्रवार को भीरा गोविंदपुर में वीरा पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जाना था। इससे पहले बहुजन स्वाभिमान मंच की ओर से भीरा गोविंदपुर में भी पोस्टर लगाए गए हैं।

पोस्टर में लिखा गया है कि राहुल गांधी दलितों के वोट पाने के लिए दलित छात्रावास में गए। वीरा पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दलितों को गुमराह करके वोट हथियाना चाहते हैं। यह बहन मायावती का अपमान है। इसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। हालांकि राहुल के पहुंचने से पहले पोस्टर हटवा दिए गए।

ये भी पढ़ें:अब्बास अंसारी के खिलाफ SC में आदेश वापस, सिब्बल बोले- सरकार ने गलत हलफनामा दिया

महंगाई-बेरोजगारी पर बात नहीं करती भाजपा : राहुल

लालगंज (रायबरेली)। युवा संवाद में सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश के सामने दो मुद्दे हैं। बेरोजगारी और महंगाई। भाजपा इस पर बात नहीं करती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में अदाणी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, लेकिन देश में कुछ नहीं हो रहा। लालगंज कस्बे के मंगलम गेस्ट हाउस में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में सांसद राहुल गांधी के निशाने केन्द्र व प्रदेश सरकार रही।

कहा कि सरकार ने अदाणी को फायदा पहुंचाया है। प्रधानमंत्री की अमेरिका की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अडानी के बारे में प्रश्न किया गया, लेकिन वह व्यक्तिगत मामला बता कर टाल दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में अदाणी के खिलाफ केस चल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री उसे व्यक्तिगत बता रहे हैं। राहुल ने नोटबंदी को गलत बताया। गलत जीएसटी लागू की गई। छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया।

ये भी पढ़ें:मायावती को लेकर क्या बोले राहुल गांधी? भाजपा को लेकर कह दी बड़ी बात

राहुल ने कहा कि देश का युवा भटक रहा है। यदि रोजगार बढ़ाना है तो छोटे व्यापारियों की मदद करनी पड़ेगी। उनका सम्मान बढ़ाना पड़ेगा। उनकी रक्षा करनी होगी। जीएसटी को बदलना पड़ेगा। छोटे व्यापारियों के लिए बैंक के दरवाजे खोलने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज का युवा बेरोजगार हैं। युवाओं को नोटबंदी व जीएसटी ने किया है। प्रधाा मंत्री ने दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने रोजगार नहीं दिया है। प्रदेश की सरकार पूरी तरह से फेल है। इसे हटाइये, रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा। कर्नाटक में रोजगार मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें