Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़primary school students will also be able to see report cards online system being implemented for first time across up

प्राइमरी स्‍कूल के छात्र भी ऑनलाइन देख सकेंगे रिपोर्ट कार्ड, यूपी भर में पहली बार लागू हो रहा सिस्‍टम

  • स्कूल महानिदेशक कंचन वर्मा ने यूपी के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को ऑन लाइन परीक्षा परिणाम जारी करने के निर्देश जारी किये हैं। स्कूलों में इसकी कार्रवाई शुरू हो गई है। रिपोर्ट कार्ड में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की पहचान कर उनके परिणाम में सुधार के उपाय किए जाएंगे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। सुशील सिंहMon, 4 Nov 2024 05:36 AM
share Share

UP Primary Schools: अब 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा की तरह प्राइमरी स्कूलों के बच्चे अपना रिपोर्ट कार्ड ऑनलाइन देख सकेंगे। प्रदेश भर के प्राइमरी स्कूलों में यह व्यवस्था पहली बार लागू की जा रही है। कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के रिपोर्ट कार्ड प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।

स्कूल महानिदेशक कंचन वर्मा ने प्रदेश भर बीएसए को ऑन लाइन परीक्षा परिणाम जारी करने के निर्देश जारी किये हैं। स्कूलों में इसकी कार्रवाई शुरू हो गई है। रिपोर्ट कार्ड में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की पहचान कर उनके परिणाम में सुधार के उपाय किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्ररेणा पोर्टल वर्ष 2019 में शुरू किया था। इसका मकसद बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और प्राइमरी के बच्चों को कौशल प्रदान करना। इस पोर्टल पर प्राइमरी स्कूलों के बच्चों का पूरा ब्योरा अपलोड है। हर स्कूल में इस पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है। अब इसी पोर्टल पर बच्चों के रिपोर्ट कार्ड ऑन लाइन बनाया जाएगा। पोर्टल पर इसका विकल्प आ गया है।

प्रिंट के बजट की परेशानी भी हो जाएगी दूर

लखनऊ। स्कूल महानिदेशक के निर्देश पर बीएसए ने इस पर काम शुरू कर दिया है। इस सत्र में बच्चों का रिपोर्ट कार्ड ऑन लाइन ही बनेगा। शिक्षकों की शिकायत रहती थी कि उन्हें रिपोर्ट कार्ड प्रिंट कराने का विभाग से बजट नहीं मिलता है। अब कागज पर शिक्षकों रिपोर्ट बनाने की जरूर नहीं होगी।

ये सूचनाएं दर्ज होंगी

काकोरी स्थित सरोसा भरोसा कम्पोजिट स्कूल के प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम बनाने का विकल्प प्ररेणा पोर्टल पर अपलोड हो गया है। इसमें बच्चे का नाम,कक्षा, लिंग, जन्मतिथि, पिता का नाम, एसआर नम्बर दर्ज करना होगा। यह सारा ब्योरा शिक्षक फीड करेंगे। परीक्षा परिणाम में दो टर्म परीक्षाओं के अलावा अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के नम्बरों को जोड़े जाएंगे। इकसे बाद रिपोर्ट कार्ड अपलोड होगा। कक्षा एक व दो में पांच विषय, कक्षा तीन से पांच तक नौ विषय और कक्षा छह से आठ तक 10 विषयों के अंक अपलोड किये जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें