Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Pretending to be Dilip Gaffar grew close to woman raped her and made an obscene video then burnt her with cigarette

दिलीप बनकर गफ्फार ने महिला से बढ़ाईं नजदीकियां, रेप कर बनाई अश्लील वीडियो; फिर सिगरेट से दागा

  • मेरठ निवासी समुदाय विशेष के युवक ने नाम बदलकर मुरादाबाद की महिला से नजदीकी बढ़ा ली। महिला के पति की मौत के बाद उसके सास-ससुर से मिलने के बहाने घर आने-जाने लगा। एक दिन मौका पाकर उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाताSun, 2 Feb 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
दिलीप बनकर गफ्फार ने महिला से बढ़ाईं नजदीकियां, रेप कर बनाई अश्लील वीडियो; फिर सिगरेट से दागा

यूपी में धर्म परिवर्तन के नाम पर युवतियों और महिलाओं के साथ यौन शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी तरह का एक और केस सामने आया है। मेरठ निवासी समुदाय विशेष के युवक ने नाम बदलकर मुरादाबाद की महिला से नजदीकी बढ़ा ली। महिला के पति की मौत के बाद उसके सास-ससुर से मिलने के बहाने घर आने-जाने लगा। एक दिन मौका पाकर उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली। बाद में उसे अपने साथ मेरठ ले जाकर बंधक बनाकर रखा। आरोप है कि वहां धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाया और प्रताड़ित करने के साथ सिगरेट से दागा। मामले में पीड़िता की शिकायत पर डीआईजी के आदेश से कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बीते दिनों डीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी छह साल पहले कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। चार साल का एक बेटा भी है। पीड़िता के अनुसार उसका पति बीमार था जिसे इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहां सास-ससुर भी साथ थे। पीड़िता के अनुसार वहीं मेरठ के नंदपुर मझरा बेहरामपुर निवासी युवक मिला, जिसने अपना नाम दिलीप बताया। वह पीड़िता के माता-पिता के साथ पति की तीमारदारी भी कर लेता था। करीब एक माह तक भर्ती रहने के बाद पति की मौत हो गई। जिसके बाद पीड़िता शव लेकर मुरादाबाद चली गई।

ये भी पढ़ें:संभल हिंसा : पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच को शहरवासियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस

पीड़िता के अनुसार पति की मौत के 15 दिन बाद दिलीप उसकी ससुराल में आया और उसके सास-ससुर से मिला। इसके बाद सास-ससुर अक्सर उससे बात करने लगे और पीड़िता की भी फोन पर उससे बात कराने लगे। आरोप है कि दिलीप ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा, जिसपर उसने मना कर दिया। जबकि उसके सास-ससुर शादी कराने को तैयार थे। आरोप है कि उसी दौरान एक दिन आरोपी ने पीड़िता को अकेला पाकर उसके ससुराल में ही दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। बाद में पीड़िता के सास-ससुर और ननद ने उसे जबरन दिलीप के साथ मेरठ भेज दिया। पीड़िता के अनुसार जब वह मेरठ पहुंची तब पता चला कि दिलीप का असली नाम गफ्फार है।

ये भी पढ़ें:बेटी की मौत पर नाटक कर रहे सपा सांसद, अवधेश प्रसाद के रोने पर बोले सीएम योगी

पीड़िता ने जब उसके मुस्लिम धर्म के होने पर साथ रहने से इंकार किया तो वह धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। आरोप है कि उसने पीड़िता के गहने अपने कब्जे में ले लिए और उसे एक कमरे में बंद करके रखा। आरोप है कि वह सिरगेट से पीड़िता को दागता और उसे धर्म परिवर्तन के लिए कहता था। 21 अक्तूबर को किसी तरह वह उसके घर से भागी और अपनी मां के पास पहुंच कर आपबीती सुनाई। पीड़िता का आरोप है कि अब आरोपी गफ्फार उर्फ दिलीप उसे वापस मेरठ जाने के लिए दबाव बना रहा है। इसके लिए जान से मारने की धमकी तक दे रहा है।

12 नवंबर को इसकी शिकायत थाने पर की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद परेशान होकर डीआईजी से गुहार लगाई। जहां से एफआईआर के आदेश हुए। इस संबंध में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दिलीप उर्फ गफ्फार के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का केस दर्ज किया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार र्कावाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें