Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal hinsa Police will investigate horoscopes city residents to investigate Pakistani connection

संभल हिंसा : पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच के लिए शहरवासियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस

  • संभल हिंसा में पाकिस्तानी और अमेरिकी कारतूस मिलने के बाद शारिक साठा गैंग की संलिप्तता और संभल के युवक के पाकिस्तानी मौलाना से यूट्यूब चैनल के माध्यम से संपर्क के बाद अब पुलिस हिंसा के पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच करेगी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, संभलSun, 2 Feb 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
संभल हिंसा : पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच के लिए शहरवासियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस

संभल हिंसा में पाकिस्तानी और अमेरिकी कारतूस मिलने के बाद शारिक साठा गैंग की संलिप्तता और संभल के युवक के पाकिस्तानी मौलाना से यूट्यूब चैनल के माध्यम से संपर्क के बाद अब पुलिस हिंसा के पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच करेगी। पुलिस अफसरों ने बीट सिपाहियों की मदद से शहर के लोगों की पूरी जानकारी जुटाने का फैसला किया है। इसमें यह देखा जाएगा कि कौन व्यक्ति कितने समय से किस देश या प्रदेश में रह रहा है और वहां क्या कार्य कर रहा है। इसके साथ ही विदेशी नागरिकों की भी जांच की जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान पासपोर्ट और वीजा की जांच भी की जाएगी।

शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि पुलिस और प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस हिंसा में अब तक 75 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मस्जिद क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान पाकिस्तानी और अमेरिकी कारतूस पुलिस को मिले थे। उसके बाद शारिक साठा गैंग की संलिप्तता सामने आई। मिर्जापुर नसरूल्लापुर निवासी मोहम्मद आकिल की पाकिस्तानी मौलवी इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा से संपर्क की हकीकत सामने आने के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। अफसरों ने शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों का सत्यापन करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें:पुलिस पर पथराव-वाहनों में तोड़फोड़ मामले में कार्रवाई तेजी, एक और आरोपी गिरफ्तार

33 वार्डों का थानेवार होगा सत्यापन

संभल। पुलिस अफसरों ने निर्णय लिया है कि शहर के 33 वार्डों का थानेवार सत्यापन किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत सभी लोगों की पूरी जानकारी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज की जाएगी। सत्यापन के लिए थानेवार बीट पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। सर्वे के पूरा होने के बाद शहर के प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी पुलिस रिकॉर्ड में सुरक्षित रहेगी। सत्यव्रत पुलिस चौकी में मोहल्ला कोर्ट पूर्वी और कोट गर्वी के लोगों का रिकॉर्ड रखा जाएगा, क्योंकि हिंसा में शामिल अधिकतर लोग इसी इलाके से थे।

उत्तर एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि शहर में सर्वे शुरू कराया जाएगा, जिसमें यह देखा जाएगा कि कितने लोग विदेश में रहते हैं और कितने विदेशी यहां रह रहे हैं। इससे वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सकेगा। ताकि इस मामले में पूरी सच्चाई सामने आ सके। पहले चरण में बीट पुलिसकर्मियों से शहरी क्षेत्र में सत्यापन के बाद आवश्यकता पड़ने पर दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्र में भी सत्यापन कराएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें