Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़preparations to run first circular train from gorakhpur after holi travel to mumbai and pune will be easy

होली बाद गोरखपुर से देश की पहली सर्कुलर ट्रेन चलाने की तैयारी, मुंबई और पुणे का सफर होगा आसान

  • यह ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन से मुंबई के पनवेल और फिर पुणे होकर वापस गोरखपुर तक चलेगी। प्राइमरी मरम्मत को लेकर चल रही कवायद भी खत्म हो गई। प्राइमरी मरम्मत गोरखपुर में ही होगी। खास यह है कि इसे स्पेशल नहीं बल्कि रेगुलर ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, आशीष श्रीवास्‍तव, गोरखपुरWed, 12 March 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
होली बाद गोरखपुर से देश की पहली सर्कुलर ट्रेन चलाने की तैयारी, मुंबई और पुणे का सफर होगा आसान

The first circular train: देश की पहली सर्कुलर ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन से चलेगी, जबकि दूसरी मुंबई से। इन दोनों ट्रेनों को चलाने के लिए लगभग सभी कवायद पूरी हो गई हैं। इन्हें पटरी पर लाने के लिए रेलवे बोर्ड ने 10 मार्च को पत्र भेजा है। दोनों जोनल मुख्यालयों के परिचालन प्रबंधकों को पत्र भेजकर तीन दिन के अंदर टाइमिंग तय कर रिपोर्ट भेजने को कहा है। बोर्ड के निर्देश के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने टाइमिंग फाइनल कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन से मुंबई के पनवेल और फिर पुणे होकर वापस गोरखपुर तक यह ट्रेन चलेगी। प्राइमरी मरम्मत को लेकर चल रही कवायद भी खत्म हो गई। प्राइमरी मरम्मत गोरखपुर में ही होगी। खास यह है कि इसे स्पेशल नहीं बल्कि रेगुलर ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि होली के बाद इसकी नियमित शुरुआत हो सकती है। एनईआर ने रैक बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

पुणे की महज दो ट्रेन

गोरखपुर से मुम्बई के लिए तो छह ट्रेनें हैं लेकिन पुणे के लिए महज दो गाड़ियां हैं, वह भी साप्ताहिक। एक गुरुवार को लखनऊ से होकर चलती है, जबकि दूसरी शनिवार को प्रयागराज होते हुए पुणे तक जाती है। इन दोनों ट्रेनों में मारामारी रहती है। ऐसे में सर्कुलर ट्रेन चल जाने से मुंबई और पुणे, दोनों शहरों के यात्रियों को सहूलियत होगी।

ये भी पढ़ें:जहर की सुई लगा भागा बदमाश, मुलायम से चुनाव लड़ चुके BJP नेता की ऐसे हुई हत्‍या

लिंक ट्रेन के झंझट से मिल जाएगी मुक्ति

सीमित रैक होने से हर स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाना संभव नहीं है। ऐसे में यात्रियों को लिंक ट्रेन का सहारा लेना पड़ता है। इससे पैसे के साथ ही समय की भी बर्बादी होती है। सर्कुलर ट्रेन के संचालन से लिंक ट्रेन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें:सुहागरात पर पति-पत्नी की मौत के लिए कौन जिम्‍मेदार? गहराया बंद कमरे का राज

सर्कुलर ट्रेन के बारे में ऐसे समझें

अभी गोरखपुर से मुंबई के लिए ट्रेन चलाई जाती है, जो मुंबई से ही गोरखपुर लौट आती है। सर्कुलर ट्रेन का रूट ऐसा निर्धारित किया जाएगा कि मुंबई पहुंचने के बाद वहां से पुणे अथवा कुछ और शहर होते हुए गोरखपुर लौटेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।