Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़premanand maharaj s padyatra can start again nri green society president appeals vrindavan

प्रेमानन्द महाराज की पदयात्रा फिर हो सकती है शुरू, विरोध करने वाली सोसाइटी के अध्यक्ष ने माफी मांगी

  • पदयात्रा का विरोध करने वाली एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष ने रविवार को संत प्रेमानन्द महाराज से भेंट कर कृत्य के लिये माफ़ी मांगी है। इसके साथ ही उन्‍होंने उसी मार्ग पर फिर यात्रा शुरू करने की अपील की है। सोसाइटी अध्यक्ष ने कुछ यू-ट्यूबरों पर कॉलोनी के लोगों को भड़काने का आरोप लगाया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुस्‍तान संवाद, वृंदावनSun, 16 Feb 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमानन्द महाराज की पदयात्रा फिर हो सकती है शुरू, विरोध करने वाली सोसाइटी के अध्यक्ष ने माफी मांगी

Premanand Ji Maharaj Padayatra: प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की श्री कृष्ण शरणम् से श्री हित राधा केली कुंज तक देर रात में निकाली जाने वाली पदयात्रा फिर से शुरू की जा सकती है। पदयात्रा का विरोध करने वाली एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष ने रविवार को संत प्रेमानन्द महाराज से भेंट कर कृत्य के लिये माफ़ी मांगी है। इसके साथ ही उन्‍होंने उसी मार्ग पर फिर यात्रा शुरू करने की अपील की है। सोसाइटी अध्यक्ष ने कुछ यू-ट्यूबरों पर कॉलोनीवासियों को भड़काने का आरोप लगाया।

एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के निवासियों ने संत प्रेमानन्द महाराज की देर रात में निकलने वाली पदयात्रा में बैंड बजाने और आतिशबाजी करने का विरोध किया था। जिसके बाद प्रेमानन्द महाराज ने पैदल यात्रा रोक दी थी। उन्‍होंने आश्रम जाने के लिये मार्ग भी बदल दिया था। विरोध के बाद प्रेमानन्द महाराज कार से रमणरेती पुलिस चौकी होकर जाने लगे। इसके चलते दूर दराज से उनके दर्शन को आने वाले भक्त मायूस होने लगे। रविवार को सोसाइटी के अध्यक्ष केली कुंज पहुंचे। परिकरों ने जब सोसाइटी अध्यक्ष का परिचय कराया तो प्रेमानन्द महाराज ने कहा कि हमारा तो कोई विरोध नहीं है। हमारा काम है सबको सुख पहुंचाना। हमें सुनने को मिला कि वहां किसी को दुख पहुंचा है तो हमने रास्ता ही बदल दिया।

ये भी पढ़ें:प्रेमानंद महाराज के दर्शन को पहुंचे विराट-अनुष्‍का; बाबा बोले- अभ्‍यास में रहें

इसके बाद सोसाइटी अध्यक्ष ने कहा कि यात्रा के दौरान आतिशबाजी करने वाले ने सोसाइटी के चबूतरा पर आतिशबाजी चला दी तो आवाज अंदर चली गई। जिसके बाद कुछ यू-ट्यूबरों ने फेमस होने के लिये कॉलोनी निवासियों को भड़का दिया। भ्रम फैला दिया और यह मौका तक नहीं दिया कि कॉलोनीवासी बाबाजी से मिलकर बात कर सकें। विरोध करने वाले कॉलोनीवासियों को भी पश्चाताप हो रहा है, उनसे रोज बात हो रही हैं। वे मान रहे हैं कि गलत हो गया पर हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सोसाइटी अध्यक्ष ने प्रेमानन्द महाराज से उसी मार्ग पर दोबारा यात्रा निकालने की अपील की। अध्यक्ष और प्रेमानन्द महाराज के बीच हुई बातचीत का आश्रम की ओर से वीडियो जारी किया गया है।

प्रेमानंद महाराज बोले- ब्रजवासियों के प्रति थोड़ा भी अपराध, भगवत प्राप्ति में बाधा

संत प्रेमानन्द महाराज ने कहा कि ब्रजवासियों के प्रति थोड़ा भी अपराध भगवत प्राप्ति में बाधा पहुंचा देगा। शनिवार को आश्रम की ओर से सोशल मीडिया साइट पर बने भजन मार्ग नामक पेज पर जारी वीडियो में प्रेमानन्द महाराज ने कहा कि ये न सोचें कि हम विरक्त हैं, वो गृहस्थ हैं। यहाँ सब चिदानंद स्वरुप हैं जो धाम की रज में माँ के गर्भ से प्रकट हुए। उनके सौभाग्य की समानता आप तपस्या करके भी प्राप्त नहीं कर सकते, साधना करके उनकी बराबरी नहीं कर सकते। उनके चरणों में शीश झुकाने से ही आपका मंगल है।

जो यहां कुल परंपरा के ब्रजवासीजन हैं, ब्रज चौरासी कोस के अंतर्गत ये सब सच्चिदानंद स्वरुप भगवान के निज पार्षद हैं, ये चाहें जैसी रहनी से रह रहे हों, इनके प्रति दोष दृष्टि करना अपना परमार्थ नष्ट कर लेना है। अगर इनके प्रति अपराध हो जाये तो फिर धाम का अखंड वास करने पर भी भगवत प्राप्ति नहीं होगी। इनकी रहनी को न देखें, वो क्या कर रहे हैं, क्या कह रहे हैं, कैसे रह रहे हैं, यह नहीं देखना है, भगवत स्वरूप हैं, बस इतना मानना है।

ये भी पढ़ें:'मंदिर में छोटे कपड़े...' पुजारी के सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब

वो जो कुछ चाहें करें पर कोई अगर ब्रजवासी, वृंदावनवासी पर दोष दृष्टि कर ले, जब तक इस अपराध का मार्जन नहीं होगा तब तक वह परम पद को नहीं पा सकेगा। अगर कहीं अपराध किया किसी ब्रजवासी का तो हृदय कठोर हो जायेगा, प्यारे जू प्यारी जू के पथ पर नहीं आ सकोगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें