Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़premanand ji maharaj blasts in laughter after magician OP Sharma Jr performance

प्रेमानंद महाराज भी हक्का-बक्का रह गए, ओपी शर्मा जूनियर ने चावल को पानी बना दिया

  • कानपुर के जादूगर ओपी शर्मा जूनियर उर्फ सत्य प्रकाश शर्मा वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के पास गए थे। अपने तीन करतब से जादूगर ने बाबा को हक्का-बक्का कर दिया। प्रेमानंद महाराज ठहाके लगाकर हंसते दिखे।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, मथुराTue, 28 Jan 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमानंद महाराज भी हक्का-बक्का रह गए, ओपी शर्मा जूनियर ने चावल को पानी बना दिया

कानपुर के जादूगर ओपी शर्मा जूनियर उर्फ सत्य प्रकाश शर्मा वृंदावन में स्वामी प्रेमानंद महाराज के पास उनके आश्रम श्री राधाकेली कुंज गए थे। ओपी शर्मा जूनियर ने स्वामी प्रेमानंद महाराज के सामने तीन जादुई करतब दिखाए जिसे देखकर बाबा हक्का-बक्का रहे गए और ठहाके मारकर हंसते रहे। प्रेमानंद जी महाराज ने बाद में कहा कि सबसे बड़ा जादूगर तो भगवान हैं। जादूगर लोग तो छोटे-मोटे जादू करते हैं। ओपी शर्मा जूनियर इस समय मथुरा के ब्रज कला केंद्र में जादू का शो कर रहे हैं। वो बाबा को शो में आने का न्योता देने गए थे जिसे बाबा ने प्यार से ठुकरा दिया क्योंकि वो आम तौर पर वृंदावन से बाहर नहीं जाते हैं। (वीडियो अंत में है)

ओपी शर्मा जूनियर ने प्रेमानंद महाराज के सामने सबसे पहले हवा में हाथ चलाया और फिर हथेली से भस्म निकलने लगा। जादूगर ने वहां मौजूद लोगों की ललाट पर वो भभूत लगाया। इसके बाद जादूगर ने एक बर्तन लिया और उसमें कुछ जलाया। फिर उस बर्तन को बंद करने के बाद दोबारा खोला तो उससे एक कपड़ा मिला। जब जादूगर ने उस कपड़े को सबसे सामने हाथ से झटका तो वो एक छड़ी में बदल गया। ओपी शर्मा ने बाबा से कहा कि जादूगर के हाथ में एक छड़ी तो होनी ही चाहिए।

शास्त्र सम्मत वाणी, मस्तक पर अर्थ ना चढ़े; प्रेमानंद महाराज के पास गए अनिरुद्धाचार्य को मिली 5 नसीहतें

फिर ओपी शर्मा जूनियर ने दो कटोरा लिया। उसमें चावल भरा। एक बार प्रार्थना किया तो चावल बढ़ गया। दूसरी बार लालच से भगवान को याद किया तो चावल पानी में बदल गया। प्रेमानंद जी महाराज यह देखकर भौंचक्के रह गए। उन्होंने कहा कि ये तो गजब है। आखिर में जूनियर ओपी शर्मा ने एक खाली झोला में तिरंगा के तीन रंग के कपड़े के टुकड़े डाले और हाथ से झटका तो एक तिरंगा झंडा हाथ में आ गया।

प्रेमानंद जी महाराज बिल्‍कुल स्‍वस्‍थ, परिक्रमा के रास्‍ते से लौटने की खबर से चिंतित हो गए थे श्रद्धालु

जादूगर ने इसके बाद प्रेमानंद महाराज को बताया कि वो अपने पिता के साथ अब तक दुनिया भर में 41545 शो कर चुके हैं। मथुरा में उनका शो 10-15 दिन से चल रहा है और आगे इतने ही दिन और चलेगा। इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने शर्मा से कहा- “भगवान सबसे बड़े जादूगर हैं। नाक, आंख, कान सबके यथास्थन लेकिन सब अलग-अलग पहचाने जा पा रहे हैं। सबकी अलग-अलग मति, सबके अलग-अलग फिंगर प्रिंट। भगवान बहुत बड़ा जादूगर है। हम सब उसके बच्चे हैं। हम अगर छोटा-मोटा जादू कर लेते हैं तो उसी के बच्चे हैं लेकिन वो सबसे बड़ा जादूगर हैं।”

ये भी पढ़ें:भय-प्रलोभन से बचें, संभल के DM को प्रेमानंद महाराज ने बताया उत्तम अधिकारी का गुर
ये भी पढ़ें:अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचे
ये भी पढ़ें:'मंदिर में छोटे कपड़े...' पुजारी के सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब
ये भी पढ़ें:प्रेमानंद महाराज के करने हैं दर्शन? जान लें कब और कैसे होती है मुलाकात
अगला लेखऐप पर पढ़ें