University Cancels Exam Centers Due to Cheating Reports राज्य विवि : सामूहिक नकल में दो परीक्षा केंद्र निरस्त, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUniversity Cancels Exam Centers Due to Cheating Reports

राज्य विवि : सामूहिक नकल में दो परीक्षा केंद्र निरस्त

Prayagraj News - राज्य विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 2 मई से शुरू हो रही है। सामूहिक नकल के कारण दो महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया गया है। इससे पहले भी आठ कॉलेजों के केंद्रों को निरस्त किया गया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 17 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
राज्य विवि : सामूहिक नकल में दो परीक्षा केंद्र निरस्त

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय की वार्षिक एवं सम सेमेस्टर की परीक्षा दो मई से शुरू है। शनिवार को सामूहिक नकल कराने वाले दो महाविद्यालयों का केंद्र निरस्त कर दिया गया है। वहां की परीक्षा दूसरे केंद्र में कराई जाएगी। यह निर्णय विश्वविद्यालय के उड़ाका दल की रिपोर्ट पर लिया गया है। इससे पहले भी आठ कॉलेजों का सेंटर निरस्त किया जा चुका है। अब तक दस केंद्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय ने कार्रवाई की है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि सचल दस्तों की रिपोर्ट में कुछ परीक्षा केंद्रों पर सामूहिक नकल की गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दो परीक्षा केंद्र बाबू फतेह बहादुर सिंह डिग्री कॉलेज नहवाई, मांडा और गांधी शांति निकेतन डिग्री कॉलेज गौहनिया, जसरा केंद्र को 20 मई से निरस्त कर दिया है। इन केंद्रों से जुड़े कॉलेजों के परीक्षार्थियों को अन्य केंद्रों पर स्थानांतरित किया गया है। बाबू फतेह बहादुर सिंह डिग्री कॉलेज से संबद्ध सात कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को पं. राम कैलाश त्रिपाठी महिला महाविद्यालय, सिरौठी दोड़्या कोरांव में परीक्षा देनी होगी। वहीं गांधी शांति निकेतन केंद्र से संबद्ध चार महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को जगन्नाथ प्रसाद स्मारक महाविद्यालय घूरपुर में स्थानांतरित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।