लीजेंड्स लीग में हैदराबाद की ओर से खेलेंगे शिवाकांत
शिवाकांत शुक्ला, जो शहर के प्रमुख क्रिकेटरों में से एक हैं, लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे संस्करण में अल्टीमेट ट्वॉयम हैदराबाद के लिए खेलेंगे। उनकी टीम में सुरेश रैना और मोंटी पनेसर जैसे खिलाड़ी शामिल...
शहर के दिग्गज क्रिकेटरों में शामिल शिवाकांत शुक्ला लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के तीसरे संस्करण में अल्टीमेट ट्वॉयम हैदराबाद की ओर से खेलेंगे। उनकी टीम में सुरेश रैना, मोंटी पनेसर, रिकॉर्डो पॉवेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। जोधपुर के बरकतउल्ला स्टेडियम में 20 सितंबर को शुरू होने वाली इस लीग के मैच सूरत, जम्मू और श्रीनगर में भी खेले जाएंगे। बाएं हाथ के स्टायलिश ओपनर और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज शिवाकांत लीग के पहले दो संस्करण में क्रमश: मनिपाल टाइगर्स और अरबन राइजर्स हैदराबाद के सदस्य थे। भारतीय अंडर-19 टीम के अलावा रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और रेलवे का प्रतिनिधित्व कर चुके शिवाकांत मध्य क्षेत्र की ओर से दलीप ट्रॉफी में भी खेले हैं।
छह टीमों में विश्वभर के क्रिकेटर : एलएलसी-3 में हैदराबाद के अलावा इंडिया कैपिटल्स, गुजरात ग्रेट्स, कोणार्क सूर्याज ओडिशा, मनिपाल टाइगर्स और सदर्न सुपरस्टार्स में जोर आजमाइश होगी। इन टीमों में इयान बेल, मार्टिन गुप्टिल, ड्वेन स्मिथ, अब्दुर रज्जाक, हरभजन सिंह, इरफान पठान, दिनेश कार्तिक, यूसुफ पठान आदि नामचीन खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हाशिम अमला, ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 की कप्तानी कर चुके एरोन फिंच भी इस लीग में खेल चुके हैं।
गुजरात ग्रेट्स का प्रतिनिधित्व करेंगे कैफ
भारतीय अंडर-19 टीम को अपनी कप्तानी में पहली बार विश्व कप विजेता बनाने वाले संगमनगरी के मोहम्मद कैफ एलएलसी-3 में गुजरात ग्रेट्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। उनकी टीम में वेस्टइंडीज के आक्रामक ओपनर रहे क्रिस गेल, हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले शिखर धवन, भारत की टी-20 विश्व कप विजेता टीम में शामिल रहे मध्यम तेज गेंदबाज श्रीसंथ भी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।