Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRecord Applications for SSC CGL 2024 Exam After Seven Years

सीजीएल के लिए सात साल बाद रिकॉर्ड 36.73 लाख आवेदन

प्रयागराज: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2024 परीक्षा में सात साल बाद रिकॉर्ड 36.73 लाख आवेदन मिले। 24 जून से 25 जुलाई तक 17727 पदों के लिए आवेदन हुए। यूपी और बिहार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 27 Aug 2024 05:28 AM
share Share

प्रयागराज संजोग मिश्र कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे बड़ी भर्ती में से एक कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2024 एग्जाम में सात साल बाद रिकॉर्ड आवेदन मिले हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में इस साल 17727 पदों पर भर्ती के लिए 24 जून से 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, ऑडिटर, सब इंस्पेक्टर सीबीआई, जूनियर एकाउंटेंट आदि पदों पर भर्ती के लिए देशभर से 36,73,453 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

आरटीआई से मिली सूचना के मुताबिक इस बार आवेदकों की संख्या पिछले सात साल में सबसे अधिक है। इससे पहले 2016 में 38 लाख अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए दावेदारी की थी। रोचक बात यह है कि 2022 में पदों की संख्या दोगुनी होने के बावजूद अभ्यर्थियों की संख्या कम थी। दो साल पहले आयोग ने 36016 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसमें आवेदकों की संख्या 34.80 लाख थी। वहीं पिछले साल से तुलना करें तो अभ्यर्थियों की संख्या में रिकॉर्ड 12 लाख की वृद्धि देखने को मिली है।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीजीएल की पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा नौ से 26 सितंबर तक कराई जाएगी। मध्य क्षेत्र में यूपी और बिहार के 19 शहरों में 89 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी।

मध्य क्षेत्र में 881582 ने किया आवेदन

एसएससी की भर्तियों में सर्वाधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या उत्तर प्रदेश और बिहार की है। मध्य क्षेत्र से इस बार 881582 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें यूपी के 616306 और बिहार के 265276 अभ्यर्थी शामिल हैं।

सीजीएल की वर्षवार रिक्तियां और आवेदन की संख्या

वर्ष रिक्त पद आवेदन (लाख में)

2016 10661 38

2017 8125 30.26

2018 11105 25.87

2019 8428 21.59

2020 7035 21.89

2021 7686 20.87

2022 36016 34.80

2023 8440 24.74

2024 17727 36.73

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें