Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजOnline Applications for CAPF and NCB Constable Recruitment 2025 Begin

कांस्टेबल जीडी: बीएसएफ में सर्वाधिक 15654 पदों पर होगी भर्ती

प्रयागराज में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के लिए कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। 39481 पदों में बीएसएफ में सबसे अधिक 15654...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 6 Sep 2024 05:27 AM
share Share

प्रयागराज। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) व एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन गुरुवार से शुरू हो चुके हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे बड़ी भर्तियों में से कांस्टेबल जीडी के 39481 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें भी सर्वाधिक 15654 पदों पर बीएसएफ में भर्ती होगी। सीआईएसएफ में 7145, सीआरपीएफ में 11541, एसएसबी में 819, आईटीबीपी में 3017, असम राइफल्स में 1248, एसएसएफ में 35 और एनसीबी में सबसे कम 22 पदों पर भर्ती होगी। एक जनवरी 2025 तक हाईस्कूल पास 18 से 23 साल के अभ्यर्थी 14 अक्तूबर की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फीस 15 अक्तूबर की रात 11 बजे तक जमा होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्रों में त्रुटि संशोधन के लिए पांच नवंबर से सात नवंबर की रात 11 बजे तक मौका मिलेगा। इस भर्ती के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी-फरवरी 2025 में संभावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें