Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजNEET UG UP Counselling Phase 1 Concludes at Motilal Nehru Medical College

प्रथम चरण के अंतिम दिन नीट यूजी में हुए 11 प्रवेश

तीन कॉलेज की रिक्त 51 सीटों पर दूसरे चरण में होगा प्रवेश 20 से शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 5 Sep 2024 02:37 PM
share Share

प्रयागराज, संवाददाता। नीट यूजी यूपी कोटा के तहत नोडल केंद्र मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चल रही प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम चरण गुरुवार को समाप्त हो गया। प्रवेश के अंतिम दिन 11 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। प्रवेश लेने वालों में यूनाइटेड मेडिसिटी में छह और हेरीटेज वाराणसी में पांच अभ्यर्थी शामिल रहे, जबकि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोई प्रवेश नहीं हुआ।

नोडल अधिकारी डॉ. कल्पना चावला के अनुसार प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीनों कॉलेज मिलाकार 51 सीटों पर प्रवेश होना अभी बाकी है। प्रथम चरण में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की 165 सीटों में 156, यूनाइटेड मेडिसिटी की 150 सीटों में 139 और हेरीटेज की 200 सीटों में से 169 पर प्रवेश हुआ है। डॉ. चावला के अनुसार द्वितीय चरण में प्रवेश के लिए नौ सितंबर से दस्तावेज का ऑनलाइन सत्यापन शुरू होगा। 20 से 25 सितंबर तक प्रवेश होगा। जो सीटें प्रवेश के लिए बच जाती हैं या अपग्रेड होती है उसमें तीसरे चरण में प्रवेश होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें