मातृ शक्तियों का सम्मान कर हर किसी ने किया गुणगान
Prayagraj News - मातृ दिवस के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने गरिमामयी मां समारोह का आयोजन किया, जिसमें माताओं को सम्मानित किया गया। सेंट जॉन्स चर्च में केक काटा गया...
मातृ दिवस के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से कमिश्नरी चौराहे के पास स्थित सेवा केंद्र में ‘गरिमामयी मां समारोह हुआ। क्षेत्रीय निदेशिका मनोरमा दीदी ने कहा कि मां हमें केवल जन्म नहीं देती, बल्कि हमें संस्कार भी देती हैं, इसलिए भारत को भी मां कहा गया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर सेना के साहस की सराहना की। मुख्य वक्ता डॉ. वंदना बंसल ने कहा कि मां बनना जीवन में सबसे सुख की बात होती है। सावित्री सेवा संस्थान ने आधारशिला वृद्ध आश्रम में आयोजन किया। वृद्ध माताओं का पूजन किया गया।
साथ ही संस्थान पदाधिकारियों ने आशीर्वाद लेकर सभी को फलाहार वितरित किया। अध्यक्ष शनि केसरी, शशांक भारती, विमल गिरि, रवि सिंह आदि मौजूद रहे। प्रयागराज सेवा समिति के दारागंज स्थित कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान पार्षद अनुपमा पांडेय ने तिलक लगाकर व अंगवस्त्रम भेंटकर बीस मातृ शक्तियों को सम्मानित किया। पं. पुष्पराज पांडेय ने सभी की पूजा की, कवि विष्णु दयाल श्रीवास्तव ने माताओं के सम्मान में काव्य रचना का पाठ किया। संयोजक तीर्थराज पांडेय ने मातृ दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। सेंट जॉन्स चर्च में केक काटा गया सेंट जॉन्स चर्च में हुए कार्यक्रम में माताओं को गुलाब का फूल दिया गया। संडे स्कूल के बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड देकर उन्हें बधाई दी और चर्च परिसर में केक काटा। स्कूल की सुपरिटेंडेंट सिल्विया प्रसाद व रचेल इलिस नाथ की अगुवाई में यीशु नाम पुकारे गीत पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। सचिव विमल प्रसाद ने शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।