Formation of Private School Association in Ghatshila for Effective Management निजी स्कूल एसोसिएशन घाटशिला का हुआ गठन, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsFormation of Private School Association in Ghatshila for Effective Management

निजी स्कूल एसोसिएशन घाटशिला का हुआ गठन

घाटशिला में निजी विद्यालयों का संगठन 'निजी स्कूल एसोसिएशन' का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता लखन लाल करमाली ने की। इस बैठक में विभिन्न विद्यालयों के संचालन में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 15 May 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
निजी स्कूल एसोसिएशन घाटशिला का हुआ गठन

घाटशिला।घाटशिला मे चल रहे छोटे बड़े निजी विद्यालयों का एक संगठन निजी स्कूल एसोसिएशन का गठन गुरुवार के दिन किया गया, इसको लेकर एक बैठक बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदीर घाटशिला मे रखी गयी। बैठक की अध्यक्षता बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदीर के प्रधानाचार्य लखन लाल करमाली ने किया। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर समेत अन्य बड़े शहरों मे निजी विद्यालयों का संगठन सुचारु रूप से कार्य कर रहा है। जिससे विद्यालय को आये दिन आने वाली समस्याओं मे मदद मिलती है, इस अवसर पर इरवाईन एडवेंटिस्ट स्कूल के मैनेजर सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि बैठक की जानकारी पूर्व से बने ग्रुप में दी गयी थी, परंतु सम्भवत सबो को इस मीटिंग की जानकारी नहीं हुई, इस वजह से सभी विद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हो पाए।

बैठक मे निजी विद्यालय के संचालन मे आये दिन आने वाली परेशानियों पर चर्चा की गयी। वर्तमान में आरटीई के तहत सभी विद्यालय का रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। इसमे आने वाली समस्याओं के समाधान मुद्दे को लेकर चर्चा की गयी। बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदीर के समिति सदस्य राजा कर्मकार ने कहा कि आगामी बैठक गर्मी छुट्टी के बाद रखी जायेगी। उस वक्त कमिटी का भी गठन किया जायेगा। बैठक में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल से अनिमा महतो ,प्राइम पब्लिक स्कूल से वर्षा पांडे, श्री श्री रविशंकर विद्या मंदीर से सुभोजीत गांगुली समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।