Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजKumbh 2025 NHAI Reviews Ring Road Project Amid Delays Urges Speed-Up

रिंग रोड के लिए अब तक 16 करोड़ का मुआवजा बकाया, तत्काल दिलाएं

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ 2025 की तैयारी में रिंग रोड का काम बाधित हो रहा है। किसानों को मुआवजा और निर्माण सामग्री की कमी से काम धीमा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सदस्य ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 17 Aug 2024 05:17 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ 2025 शुरू होने में अब महज चार महीना शेष बचा है। अब तक तमाम कार्यों को पूरा करने में तमाम बाधाएं हैं। महाकुम्भ के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल रिंग रोड के काम के लिए फूलपुर और करछना तहसील में अब तक किसानों को 16 करोड़ रुपये मुआवजा देना बाकी है। शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सदस्य प्रशासन विशाल चौहान ने एनएचएआई के कार्यों की समीक्षा की तो उनके सामने यह बात रखी गई। सभी प्रतिभागियों के साथ गांधी सभागार में हुई बैठक में ठेकेदारों ने तमाम समस्याओं के बारे में बताया। प्रयागराज रायबरेली राजमार्ग के निर्माण में फ्लाई एश की समस्या है।

महाकुम्भ के लिए रिंग रोड का काम प्रस्तावित है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रयागराज की ओर से काम तो कराया जा रहा है, जो लक्ष्य से लगभग 15 फीसदी आगे चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी नवंबर तक काम पूरा करने के लिए गति को बढ़ाना होगा। अधिकारी ने अफसरों को निर्देश दिया कि अब जबकि समय कम है तो रोजाना की मॉनिटरिंग की जाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि रिंग रोड के लिए मुआवजा तत्काल प्रभाव से दिलाया जाए। वहीं रात के समय भी काम कराएं, जिसकी अलग से मॉनिटरिंग की जाए। अधिकारी को बताया गया कि प्रयागराज रिंग रोड से संबंधित अंदावा (प्रयागराज - वाराणसी रेलमार्ग) पर निर्माणाधीन आरओबी के फैब्रिकेशन के कार्यों को अतिशीघ्र कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त रिंगरोड के विभिन्न स्थानों पर हो रहे अन्य कार्यों को भी समय से कराने, पावर ग्रिड व यूपी पीटीसीएल की ट्रांसमिशन लाइनों को शिफ्ट करने करने के लिए शटडाउन की अवधि फिर से तय करने के लिए कहा। वहीं कुछ ठेकेदारों ने बताया कि प्रयागराज रायबरेली मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के लिए फ्लाई एश नहीं मिल रहा है जिसके कारण काम पिछड़ रहा है। सदस्य के सामने जब यह बात आई तो मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने आश्वासन दिया कि इसकी समस्या नहीं आएगी। फ्लाई एश उपलब्ध कराया जाएगा। अधिकारी ने एचएनएआई के सभी काम 30 नंवबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद आदि मौजूद रहे।

रिंग रोड का किया भ्रमण

प्रयागराज। बैठक के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सदस्य ने कुम्भ मेलाधिकारी के साथ निर्माणाधीन रिंग रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। पूरे काम को देखने के बाद उन्होंने कहा कि गति को और तेज करने की जरूरत है। इसके लिए ठेकेदारों से बात कर श्रमिकों को बढ़ाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें