Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCutoff Announced for Admissions in Prayagraj Colleges on September 17

ईश्वर शरण कॉलेज में 75 अंक तक पाने वाले बीए में लें प्रवेश

प्रयागराज के ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज ने 17 सितंबर के लिए बीए, बीकॉम और बीएससी के लिए कटऑफ जारी किया है। विभिन्न श्रेणियों के छात्रों के लिए न्यूनतम अंक निर्धारित किए गए हैं। वहीं, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज...

ईश्वर शरण कॉलेज में 75 अंक तक पाने वाले बीए में लें प्रवेश
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 14 Sep 2024 03:56 PM
हमें फॉलो करें

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज ने 17 सितंबर के लिए कटऑफ जारी कर दिया। बीए में अनारक्षित 75 और एससी-एसटी के सभी, बीकॉम में अनारक्षित 190, ओबीसी 100 और एससी-एसटी सभी, बीएससी मैथ्स-अनारक्षित 80, एससी-एसटी सभी जबकि बीएससी बायो में अनारक्षित 120 और एससी-एसटी के सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। वहीं दूसरी ओर इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के कीडगंज परिसर में बीकॉम (केवल छात्र), बीए (केवल छात्र) और बीएससी (छात्र एवं छात्राएं) में प्रवेश के लिए सीयूईटी में शामिल सभी छात्र 17 सितंबर को संपर्क कर सकते हैं। एडीसी जीरो रोड परिसर में बीकॉम (केवल छात्राएं)- अनारक्षित 80 या अधिक और बीए (केवल छात्राएं)- सीयूईटी में शामिल सभी छात्राएं प्रवेश ले सकती हैं।

इविवि में 472 अंक तक वालों को बीए में प्रवेश

प्रयागराज। इविवि ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश का कटऑफ जारी कर दिया। बीए अनारक्षित 472 से 488, ओबीसी 428 से 471, एससी 380 से 471, ईडब्ल्यूएस 434 से 471 और एसटी सभी, बीपीए अनारक्षित 150, ओबीसी 113, ईडब्ल्यूएस 120 एवं एससी 58, बीए मीडिया स्टडीज अनारक्षित 327, ओबीसी 293, ईडब्ल्यूएस 301 तथा एससी 213, बीसीए-एमसीए (पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स) अनारक्षित 421, ईडब्ल्यूएस 396, ओबीसी 371, एससी 271 एवं एसटी 34 जबकि बीवोक ओबीसी 311 तथा एससी 224 अंक तक वाले प्रवेश ले सकते हैं। बीसीए-एमसीए (पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स)- अनारक्षित 419, ओबीसी 372, एससी 318 एवं एसटी 190 और बीए-एलएलबी अनारक्षित 472, ओबीसी 425, ईडब्ल्यूएस 467, एससी 380 तथा कर्मचारी/शिक्षक पाल्य 115 अंक तक प्रवेश ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें