Chief Engineer Rajesh Kumar Inspects Kareli Substation Ensures Basic Facilities for Employees पेयजल और पंखा न होने पर भड़के चीफ इंजीनियर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsChief Engineer Rajesh Kumar Inspects Kareli Substation Ensures Basic Facilities for Employees

पेयजल और पंखा न होने पर भड़के चीफ इंजीनियर

Prayagraj News - मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने करेरी उपकेंद्र का निरीक्षण किया और कर्मचारियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने गर्मी में राहत के लिए पंखा लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 17 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
पेयजल और पंखा न होने पर भड़के चीफ इंजीनियर

करेली उपकेंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य अभियंता राजेश कुमार का ध्यान सबसे पहले बुनियादी सुविधाओं की ओर गया। निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने देखा कि पावर हाउस में कर्मचारियों के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, तो उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और तत्काल प्रभाव से पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मुख्य अभियंता ने कहा कि भीषण गर्मी में बिना पानी के काम करना कर्मचारियों के साथ अन्याय है। उन्होंने चेताया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कैश काउंटर पर लंबी कतार में खड़े उपभोक्ता गर्मी से परेशान दिखे।

मुख्य अभियंता ने कहा कि इस भीषण गर्मी में एक पंखा नाकाफी है। उन्होंने तत्काल एक अतिरिक्त पंखें की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि भुगतान के लिए आए लोगों को गर्मी से राहत मिल सके। इस मौके पर उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह कटारिया एवं अवर अभियंता मौजूद रहे। मुख्य अभियंता ने उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफार्मर, फ्यूज सेट, टेल लेस यूनिट, ऑयल और सिलिका जेल की भी जांच की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता ने राजस्व वसूली और बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।