Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAdmission Process for NEET UG at Lal Bahadur Shastri Homeopathic Medical College Begins with 125 Seats Available

होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में शुरू होगा शोध

प्रयागराज के लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में नीट यूजी के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। नए सत्र में 125 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें 11 सीटें ऑल इंडिया कोटे की हैं। इसके अलावा, पीजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 18 Sep 2024 05:39 AM
share Share

प्रयागराज। राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज फाफामऊ में नीट यूजी के तहत प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जा रही है। नए सत्र में कॉलेज में बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमस) की 125 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें 11 सीटें ऑल इंडिया कोटे की हैं। यूजी के बाद पीजी की 13 सीटों पर प्रवेश शुरू होगा। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. हेमलता के अनुसार मेडिकल कॉलेज में पहली बार शोध कार्य के लिए अनुमति मांगी गयी है, जिसकी एक सप्ताह में मंजूरी मिल जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि 1996 में स्थापित मेडिकल कॉलेज ओपीडी की दृष्टि से देश में दूसरे स्थान पर है। यहां की ओपीडी में रोज लगभग 1200 मरीज आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें