Robbery Spree Three Armed Thieves Target Couples in Sangramgarh and Manikpur बाइक सवार युवकों ने दंपती और फोटोग्राफर को लूटा, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsRobbery Spree Three Armed Thieves Target Couples in Sangramgarh and Manikpur

बाइक सवार युवकों ने दंपती और फोटोग्राफर को लूटा

Pratapgarh-kunda News - जिले के संग्रामगढ़ और मानिकपुर थाना क्षेत्रों में शनिवार रात को बाइक सवार तीन बदमाशों ने दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। पहली घटना में एक दंपती से मोबाइल और नकद लूटे गए जबकि दूसरी में एक फोटोग्राफर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 20 April 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार युवकों ने दंपती और फोटोग्राफर को लूटा

संग्रामगढ़/मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के संग्रामगढ़ और मानिकपुर थाना क्षेत्रों में बाइक सवार तीन बदमाशों को शनिवार आधी रात 15 मिनट के अंतराल पर लूट की दो वारदात को अंजाम दिया। पांच थानाक्षेत्रों की फोर्स लेकर एएसपी पश्चिमी रात में ही मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश शुरू कराई, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। संग्रामगढ़ थानाक्षेत्र के हरियापुर रजवापुर निवासी संजय गौतम ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात वह अपनी पत्नी रीता के साथ कस्बा लतीफपुर में एक तिलक कार्यक्रम से घर लौट रहा था। रास्ते में झील के पास रात करीब 11:15 बजे दोनों पहुंचे तो एक सफेद रंग की बाइक से तीन बदमाश आ गए। तीनों बदमाश मुंह में गमछा बांधे थे। एक बदमाश ने तमंचा तानकर संजय का मोबाइल फोन, आठ हजार रुपये नकद तथा रीता का बैग लूट लिया। बैग में एक हजार रुपये व कपड़े थे। लूटने के बाद बदमाश खनवारीपुर की ओर भाग गए। पुलिस अभी इस घटना की जांच कर रही थी कि रात करीब 11:30 बजे नवाबगंज की सीमा के पास मानिकपुर थानाक्षेत्र में लूट की सूचना आ गई। दंपती के साथ हुई लूट के 15 मिनट बाद आई दूसरी लूट का घटनास्थल पहली वाली घटना से करीब पांच किलोमीटर दूर है। इस घटना में पीड़ित फोटोग्राफर गणेशलाल निवासी निगोहा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली ने नवाबगंज पुलिस को बताया कि शनिवार रात वह रायपुर समसपुर में हल्दी चंदन का प्रोग्राम करके लौट रहा था। रेवली मोड़ पेट्रोल पंप से आगे आशापुर की तरफ बढ़ते ही एक बिना नंबर की सफेद बाइक से आए तीन बदमाश तमंचा तानकर उसका कैमरा लूटकर भाग गए। एएसपी पश्चिमी संजय राय ने आसपास के पांच थानों की फोर्स के साथ मौका मुआयना कर काफी देर बदमाशों की तलाश कराई। गणेश लाल के साथ हुई घटना को पहले लोग नवाबगंज समझ रहे थे। किन्तु नवाबगंज पुलिस अपना थानाक्षेत्र होने से मना कर रही थी। अधिकारियों के पहुंचने पर यह साफ हुआ कि घटनास्थल नवाबगंज नहीं बल्कि मानिकपुर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।