Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाRajiv Pratap Singh Nandan Elected Unopposed as President of Pratapgarh Cooperative Bank

राजीव प्रताप को-आपरेटिव बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष बने

प्रतापगढ़ में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध हुआ। राजीव प्रताप सिंह नंदन अध्यक्ष और अशोक कुमार वर्मा उपाध्यक्ष चुने गए। 10 सितंबर को 14 निदेशकों का चुनाव हुआ था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 13 Sep 2024 02:59 PM
share Share

प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड प्रतापगढ़ की प्रबंध कमेटी के चुनाव में शुक्रवार को राजीव प्रताप सिंह नंदन निर्विरोध अध्यक्ष और अशोक कुमार वर्मा निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए। उत्साहित समर्थकों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया और बधाई दी। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड प्रतापगढ़ के तहत सहकारी समितियों की प्रबंध कमेटी के डायरेक्टर का चुनाव 10 सितम्बर को कराया गया था। इसमें 14 डायरेक्टर चुने गए थे। शुक्रवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित छह पदों पर निर्वाचन होना था। इसके लिए प्रशासन की ओर से सुजीत कुमार राय एक्सईएन आरईडी को मुख्य चुनाव अधिकारी और पीडी दयाराम यादव को सहायक चुनाव अधिकारी नामित किया गया था। शुक्रवार को राजा पाल चौराहे पर स्थित जिला सहकारी बैंक के कार्यालय पर सुबह से ही गहमागहमी रही। हालांकि निर्धारित समय तक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक-एक नामांकन पत्र ही दाखिल किए गए। ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले राजीव प्रताप सिंह नंदन और उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले अशोक कुमार वर्मा को मुख्य चुनाव अधिकारी सुजीत कुमार ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दे दिया। बता दें कि राजीव प्रताप सिंह नंदन प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती के बेटे हैं और वर्तमान में विकास खंड मंगरौरा के ब्लॅाक प्रमुख हैं। प्रदीप कुमार सिंह बाले के असामयिक निधन पर पहली उन्हें जिला सहकारी बैंक लिमिटेड का अंशकालिक अध्यक्ष बनाया गया था।

चार प्रतिनिधि भी निर्विरोध निर्वाचित

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा चार प्रतिनिधि भी निर्विरोध चुने गए। इसमें प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती उत्तर प्रदेश व विजय राज सिंह कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ के प्रतिनिधि, उनकी पत्नी उर्मिला सिंह इसी ब्रांच की महिला प्रतिनिधि व विनोद पांडेय इफको नई दिल्ली के प्रतिनिधि चुने गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें