Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsGoods selling by lifting shutter in front of CO

सीओ के सामने शटर उठाकर बेच रहे सामान

Pratapgarh-kunda News - कोरोना कर्फ्यू के बावजूद दुकानदार मनमानी कर रहे हैं। रविवार को पंजाबी मार्केट सहित प्रमुख बाजारों का यही हाल रहा। सीओ के नेतृत्व में पुलिस बाजार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 23 May 2021 06:11 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना कर्फ्यू के बावजूद दुकानदार मनमानी कर रहे हैं। रविवार को पंजाबी मार्केट सहित प्रमुख बाजारों का यही हाल रहा। सीओ के नेतृत्व में पुलिस बाजार में टहलती रही और दुकानदार शटर उठाकर सामान बेचते रहे।

सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय रविवार सुबह पंजाबी मार्केट में पहुंचे तो दुकानों के आसपास जमा ग्राहकों की भीड़ देख हैरान रह गए। सीओ के सामने मनमानी पर उतरे दुकानदार शटर उठाकर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे। नियम के अनुसार आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों को बंद रखने का आदेश है। इसके बावजूद पंजाबी मार्केट, गल्ला मंडी, श्रीराम तिराहा, बाबागंज, सदर बाजार, चिलबिला सहित सभी प्रमुख बाजारों में सभी वस्तुओं की दुकानें पूरे दिन खुली रहती हैं। रविवार को भी खुली रहीं। एक तरफ पुलिसकर्मियों के साथ सीओ दुकानें बंद कराते तो दूसरी ओर दुकानदार ग्राहक देखते ही शटर उठा दे रहे थे। आखिर में पुलिस को दुकानें बंद कराने के लिए डंडा चलाना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें