Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाDM Pratapgarh Directs Comprehensive Pipeline Connections Under Jal Jeevan Mission

हर घर को जल जीवन मिशन से जोड़ें : डीएम

प्रतापगढ़ के डीएम संजीव रंजन ने जलजीवन मिशन की बैठक में निर्देश दिए कि सभी गांवों में पाइप लाइन कनेक्शन जोड़ें जाएं, जिसमें स्कूल, हेल्थ वेलनेस सेंटर और सरकारी कार्यालय शामिल हों। उन्होंने सड़कों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 29 Aug 2024 01:58 PM
share Share

प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रत्येक गांव के सभी परिवारों को जल जीवन मिशन की पाइप लाइन से जोड़ा जाए। इसके अलावा परिषदीय स्कूल हेल्थ वेलनेस सेंटर सहित सरकारी कार्यालयों में भी पाइप लाइन का कनेक्शन दें। यह निर्देश गुरुवार को डीएम संजीव रंजन ने कैंप कार्यालय पर आयोजित जलजीवन मिशन की बैठक में जलनिगम के अफसरों को दिया।

डीएम ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के लिए गांवों में खोद जा रहे गड्ढे और सड़कों की रिपेयरिंग शीघ्र कराई जाए। गांवों में जलजीवन मिशन का प्रचार प्रसार कराएं। एडीपीआरओ को निर्देश दिया कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से जलजीवन मिशन के अब तक के कार्यों की रिपोर्ट प्राप्त करें। बैठक में एक्सईएन जलनिगम अजय कुमार उपाध्याय, सुग्रीव सिंह, हिमांशु केसरवानी सहित प्रोजेक्ट मैनेजर और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें