Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़policemen got angry on not giving takht in free locked shopkeeper in police station and beat him 3 suspended

फ्री में तख्‍त न देने पर पुलिसवालों को आ गया गुस्‍सा, दुकानदार को थाने में बंद कर पीटा; 3 सस्‍पेंड

  • फर्नीचर की दुकान चलाने वाले कुंदन कुमार को थानेदार के आफिस में बंद कर पीटा। पीड़ित का आरोप है कि मारने-पीटने के बाद अगले दिन शांतिभंग में चालान कर दिया गया। घटना की शिकायत के बाद SSP ने एसपी साउथ को मामले की जांच सौंपी थी। मंगलवार की देर शाम तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरWed, 12 Feb 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
फ्री में तख्‍त न देने पर पुलिसवालों को आ गया गुस्‍सा, दुकानदार को थाने में बंद कर पीटा; 3 सस्‍पेंड

यूपी के गोरखपुर में पुलिसवालों को दुकानदार ने फ्री में तख्त देने से इनकार कर दिया तो उनका गुस्‍सा भड़क गया। आरोप है कि बेलीपार थाने के इन पुलिसकर्मियों ने बेलीपार के महावीर छपरा में फर्नीचर की दुकान चलाने वाले कुंदन कुमार को थानेदार के आफिस में बंद कर पीटा। पीड़ित का आरोप है कि मारने-पीटने के बाद अगले दिन शांतिभंग में चालान कर दिया गया। घटना की शिकायत के बाद एसएसपी ने एसपी साउथ को मामले की जांच सौंपी थी। मामले में मंगलवार की देर शाम तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

कुंदन ने प्रार्थनापत्र में बताया कि बेलीपार थाने के सिपाही उसके यहां से तख्ता लेने पहुंचे थे। पैसा मांगने पर पुलिस कर्मियों ने कहा कि पुलिसवाले कहीं पैसा देते हैं। जब कुंदन ने इसका विरोध किया तो पुलिसवाले उसे जबरन थाने पर उठा ले गए और लॉकअप में डाल दिया। आधी रात के बाद कुंदन को लॉकअप से बाहर निकाल कर थानेदार के आफिस में ले गए और बेरहमी से पीटा और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। मामले की शिकायत एसएसपी तक पहुंची तो उन्‍होंने जांच के बाद थाना बेलीपार पर तैनात उप निरीक्षक सुधांशु यादव, कांस्टेबल रामपुकार गिरि, और कांस्टेबल राजीव गौड़ को निलंबित कर दिया। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:BJP के नए जिलाध्‍यक्षों की लिस्‍ट रेडी, जल्‍द घोषित हो सकते हैं 70 से अधिक नाम

कार्यकर्ता की पिटाई पर एसएसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल

बसपा के जिलाध्यक्ष ऋषि कपूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एसएसपी से मिलाकर कुंदन कुमार की पिटाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कुंदन बसपा कार्यकर्ता हैं। 9 फरवरी को पुलिस कर्मियों ने उसे थाने में बन्द करके बेवजह बेरहमी से मारा-पीटा। जिलाध्यक्ष ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

ये भी पढ़ें:'शिक्षकों का काम पढ़ाना', चुनाव ड्यूटी को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का अह्म

एसएसपी बोले

एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने बताया कि बसपा जिलाध्यक्ष के साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने युवक की पिटाई का आरोप लगाया था। प्रकरण की जांच एसपी साउथ ने की। जांच रिपोर्ट के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें