Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police is scanning secret cameras of spa center where prostitution is taking place action is taken on complaint of bank

देह व्‍यापार वाले स्‍पा सेंटर के खुफिया कैमरों को खंगाल रही पुलिस, बैंक इम्‍प्‍लाई की शिकायत पर ऐक्‍शन

  • स्‍पा सेंटर पर छापा मारकर एएचटीयू ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़ी गई युवतियों और महिलाओं को पूछताछ के बाद जमानत देकर छोड़ा है, जबकि 7 युवकों और संचालिका अहाना खान को कोर्ट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने सभी को जेल भेजा है। पुलिस टीम स्पा सेंटर में खुफिया कैमरों को खंगालने में लगी है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मेरठ। हिन्‍दुस्‍तानTue, 19 Nov 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on

Sex racket caught in Meerut: मेरठ के मंगलपांडे नगर में संचालित स्पा सेंटर/मसाज पार्लर में देह व्यापार हो रहा था। सेंटर पर छापा मारकर एएचटीयू ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। यहां मौजूद युवतियों और महिलाओं को पूछताछ के बाद जमानत देकर छोड़ा है, जबकि सात युवकों और संचालिका अहाना खान को कोर्ट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने सभी को जेल भेजा है। पुलिस टीम स्पा सेंटर में खुफिया कैमरों को खंगालने में लगी है। एसएसपी से कुछ दिन पहले ही एक बैंककर्मी ने शिकायत की थी। बताया था मंगलपांडेनगर में स्पा सेंटर पर गए थे। हनीट्रैप में फंसाकर वीडियो बनाई गई और ब्लैकमेल किया। दो लाख रुपये वसूली की गई और पांच लाख रुपये दोबारा मांगे जाने लगे।

एसएसपी ने जांच कराई और एएचटीयू टीम ने रेकी की। आरोप सही पाए जाने के बाद रविवार को एएचटीयू ने मसाज पार्लर पर छापा मारा। नौ महिलाओं समेत 16 लोगों को पकड़ा। सभी को एएचटीयू थाने लाकर पूछताछ की गई। पता चला सभी महिलाएं दिल्ली, नोएडा निवासी है। इन लोगों को नौकरी पर रखा था। इनको निजी मुचलकों पर छोड़ा गया। आठ आरोपियों में शामिल संचालिका अहाना खान निवासी सरधना, खालिद लोहियानगर, सचिन निवासी रोहटा रोड टीपीनगर, समीर निवासी भूमिया पुल, हयात निवासी अजराडा,उबैज फलावदा, शादाब मुंडाली और सौरभ रोहटा रोड को गिरफ्तार दिखाया गया। डॉक्टरी के लिए भेजा तो पता चला कि अहाना खान किन्नर है। सभी आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेजा गया।

पुलिस कर रही खुफिया कैमरों की तलाश

एएचटीयू की एक टीम को स्पा सेंटर के अंदर छिपाकर लगाए गए खुफिया कैमरों की बरामदगी के लिए लगाया गया है। इस सेंटर को फिलहाल सील किया हुआ है। इस संबंध में अफसरों से आदेश लेकर इस सेंटर को खोला जाएगा और वीडियोग्राफी कराते हुए खुफिया कैमरों को लेकर छानबीन की जाएगी। वहीं, बरामद की गई सीसीटीवी कैमरों की भी जांच का काम शुरू कर दिया गया है।

आयशा अभी फरार

इस स्पा सेंटर के तमाम दस्तावेज शाइना खान के नाम पर है। शाइना एल-ब्लॉक की निवासी है। उसका मोबाइल नंबर बंद है और उसकी तलाश में टीम को लगाया गया है। फिलहाल आरोपी शाइना मकान बंद करके फरार है।

क्‍या बोली पुलिस

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस और एएचटीयू ने छापा मारकर देह व्यापार पकड़ा था। आठ आरोपियों को जेल भेजा गया है। वहीं, मुख्य संचालिका की तलाश में टीम लगी है। खुफिया कैमरों को लेकर जांच की जा रही है

अगला लेखऐप पर पढ़ें