Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hema Malini requested CM Yogi to give special economic package to Mathura like Ayodhya and Varanasi

मथुरा को भी अयोध्या-वाराणसी की तरह मिले विशेष आर्थिक पैकेज, सीएम योगी से मिलीं हेमा मालिनी

मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मथुरा के विकास के लिए सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है। इस मुलाकात के दौरान हेमा मालिनी ने अपनी मांगों के सिलसिले में उन्हें एक पत्र भी सौंपा है।

Pawan Kumar Sharma भाषा, मथुराSun, 27 April 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
मथुरा को भी अयोध्या-वाराणसी की तरह मिले विशेष आर्थिक पैकेज, सीएम योगी से मिलीं हेमा मालिनी

मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मथुरा के विकास के लिए सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है। हेमा मालिनी ने रविवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि उन्होंने शनिवार को हुई मुलाकात के दौरान अपनी मांगों के सिलसिले में उन्हें एक पत्र भी सौंपा है।

बयान के मुताबिक, पत्र में सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि मथुरा भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए आध्यात्मिक आकर्षण का एक प्रमुख केन्द्र है तथा इन पर्यटकों और स्थानीय लोगों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए मथुरा को अयोध्या, वाराणसी, आगरा और प्रयागराज की तरह विशेष पैकेज देने की आवश्यकता है। अभिनेत्री से राजनीतिक नेता बनीं हेमा मालिनी ने शनिवार को आदित्यनाथ से मुलाकात की और अपने संसदीय क्षेत्र के विकास में विशेष रुचि लेने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बृज तीर्थ विकास परिषद भी कुछ योजनाओं को लागू कर रही है।

हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री को दिये गये पत्र में कहा कि मथुरा में पर्यटकों की संख्या आश्चर्यजनक रूप से बढ़ रही है तथा प्रतिदिन यह संख्या शहर की आबादी के दोगुने के बराबर हो जाती है और ऐसे में शहर की मौजूदा सुविधाएं और बुनियादी ढांचा इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपर्याप्त हैं, लिहाजा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मथुरा को विशेष पैकेज की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:शिक्षा निदेशालय में आग लगी या लगाई गई है? अखिलेश ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
ये भी पढ़ें:DM साहब या तो तुम गोली मार दो वरना हम मार देंगे, पुलिस प्रशासन से उलझे ग्रामीण

पत्र में भाजपा सांसद ने यातायात जाम, खासकर मथुरा और वृंदावन के बीच यातायात अक्सर बाधित होने की समस्या पर चिंता जताते हुए मथुरा-वृंदावन मार्ग पर यातायात को कम करने के लिए मथुरा वृंदावन रेलवे ट्रैक की जमीन के स्थान पर दो लेन की सड़क और एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाने का प्रस्ताव रखा। हेमा मालिनी ने कहा, "इस बारे में मेरी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात हो चुकी है और उन्होंने इस परियोजना के लिए मौखिक सहमति दे दी है।"

हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह रेल मंत्रालय से सड़क निर्माण के लिए जमीन राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध करें। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बृज चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाना चाहिए और इस मार्ग पर निर्माण शुरू करने के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार से इस परियोजना को जल्द से जल्द मंजूरी दिलाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से लाखों तीर्थयात्री बृज चौरासी कोसी परिक्रमा करते आ रहे हैं और यह मार्ग 299 किलोमीटर लंबा है और 160 गांवों को जोड़ता है तथा उत्तर प्रदेश सरकार इस परियोजना के लिए पहले ही अनापत्ति प्रमाण पत्र दे चुकी है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी टूरिस्टों को नहीं मिलेगी एंट्री,आगरा के होटल मालिकों ने चिपकाए पोस्टर
ये भी पढ़ें:होटल के कमरे में बीए की छात्रा से गैंगरेप, फिर दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या
अगला लेखऐप पर पढ़ें