Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro 44th Annual Festival at Baba Niranjan Nath Shiv Temple with 48-Hour Yagna

मंगल कलश यात्रा से शुरू होगा 48 घंटे का अखंड हरि नाम यज्ञ मंगल कलश यात्रा से शुरू होगा 48 घंटे का अखंड हरि नाम यज्ञ

बोकारो के सेक्टर 6 डी स्थित बाबा निरंजन नाथ शिव मंदिर का 44वां वार्षिक महोत्सव सोमवार से शुरू हो रहा है। यह महोत्सव महाशिवरात्रि तक चलेगा, जिसमें 48 घंटे का अखंड हरिनाम महायज्ञ आयोजित किया जाएगा। जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 24 Feb 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
मंगल कलश यात्रा से शुरू होगा 48 घंटे का अखंड हरि नाम यज्ञ मंगल कलश यात्रा से शुरू होगा 48 घंटे का अखंड हरि नाम यज्ञ

बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर 6 डी स्थित बाबा निरंजन नाथ शिव मंदिर का 44वां वार्षिक महोत्सव सोमवार से शुरू हो रहा है। मंदिर के उग्रनाथ झा ने बताया कि महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस वार्षिक महोत्सव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 48 घंटे का अखंड हरिनाम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत सोमवार को सुबह 8 बजे जल यात्रा से होगी। सोमवार को सुबह 11 बजे से अखण्ड हरिनाम महायज्ञ का शुभारंभ होगा और बुधवार को 12 बजे अखण्ड हरिनाम महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। बुधवार को ही शाम 4 बजे से शिव बारात की भव्य झांकी, रात्रि में भगवान शिव व माता पार्वती का शुभ विवाह व प्रसाद वितरण के साथ इस महोत्सव का समापन होगा। उन्होंने सभी भक्तों से इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें