Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsElderly Woman Dies in Road Accident in Nichlaul

सामान खरीदकर वापस लौटते समय बुजुर्ग महिला की हादसे में मौत

Maharajganj News - निचलौल के बरगदवा वार्ड में एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय गुलाइचा देवी की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर परिजन उन्हें निचलौल सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 24 Feb 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
सामान खरीदकर वापस लौटते समय बुजुर्ग महिला की हादसे में मौत

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल कस्बे के बरगदवा वार्ड में रविवार को एक सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक की चपेट में महिला आ गई थी। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

निचलौल कस्बे के बरगदवा वार्ड निवासिनी गुलाइचा देवी (60) दोपहर में अपने घर से सामान खरीदने चौराहे पर गयी थी। चौराहे से सामान लेकर वापस घर आते समय वह सड़क पार कर रही थी कि इस दौरान गड़ौरा से निचलौल की तरफ तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दिया। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

परिजन इलाज के लिए उसे निचलौल सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ गौरव कन्नौजिया ने बताया कि बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाइक को पुलिस ने कब्जे में लिया है। पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें