Tiger Spotted Near Surajpur Village Villagers on High Alert वनकर्मियों ने मौका मुआयना कर पगचिह्न ट्रेस किए, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTiger Spotted Near Surajpur Village Villagers on High Alert

वनकर्मियों ने मौका मुआयना कर पगचिह्न ट्रेस किए

Pilibhit News - गांव सूरजपुर के निकट बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। खेतों में काम करने पहुंचे मज़दूरों ने बाघ के पगचिह्न देखे। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर पगचिह्न का मुआयना किया। सुरक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 20 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
वनकर्मियों ने मौका मुआयना कर पगचिह्न ट्रेस किए

आबादी के पास रात को खेतों में बाघ चहलकदमी कर रहा है। बाघ गांव सूरजपुर के निकट पैरी फॉर्म की सीमा में पहुंच गया। सोमवार सुबह खेतों में काम करने पहुंचे मज़दूरों ने बाघ के पगचिह्न देखे, तो दहशत फैल गई। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर बाघ के पगचिह्न ड्रेस किए हैं। उधर लगातार गांव तिरकुनियां नसीर के आसपास आबादी क्षेत्र में तेंदूए व शावकों की चहलकदमी जारी है। जंगल से लगभग तीस किलोमीटर दूर देवहा नदी के आसपास जंगली जानवरों की चहल कदमी आए दिन बनी रहती है। कभी जंगल से निकाल कर जंगली सूअरों का झुंड किसानों की फसलों को पलट कर बरबाद करता है, तो कभी बाघ एवं तेंदुए गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के पालतू पशुओं को अपना निवाला बना लेते हैं।

रविवार देररात पैरी फॉर्म के पास अपने दो शावकों के साथ बाघिन ने दस्तक दी। सोमवार की सुबह मजदूरों को फार्म हाउस के आसपास बाघिन व उसके शावकों के पगचिह्न मिले। ग्राम प्रधान परमवीर सिंह पैरी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे वन दरोगा सोनी सिंह, राजीव ढाली, प्रमोद कुमार ने मौका मुआयना कर पगचिह्न ट्रेस किए। वन दरोगा सोनी सिंह ने बताया कि पगचिह्न ट्रेस किए गए हैं, लेकिन यह अभी क्लियर नहीं है कि बड़ा तेंदुआ शावकों के साथ घूम रहा है अथवा बाघ है। सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणों को अलर्ट करते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है। उधर गांव तिरकुनियां नसीर में पिछले दो हफ्तों से एक तेंदुआ शावकों के साथ घूम रहा है। इस को लेकर ग्रामीणों में भारी दहशत है। -----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।