Tiger Attacks Cattle in Kalanagar Tehsil Panic Ensues बाघ ने घर के बाहर बंधे गोवंश पर किया हमला, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTiger Attacks Cattle in Kalanagar Tehsil Panic Ensues

बाघ ने घर के बाहर बंधे गोवंश पर किया हमला

Pilibhit News - कलीनगर तहसील क्षेत्र में एक बाघ ने गोवंश पर हमला कर जान लेने का प्रयास किया। घटना राजविंदर सिंह के घर के बाहर हुई, जहां बाघ ने उनकी गाय पर धावा बोला। राजविंदर की शोर मचाने पर बाघ भाग गया। वन विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 16 May 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
बाघ ने घर के बाहर बंधे गोवंश पर किया हमला

एक दिन पहले सेहरामऊ क्षेद्ध के दुर्जनपुर में किसान पर हमला कर जान लेने वाले बाघ के मामले में बाद अब खबर कलीनगर तहसील क्षेत्र से है। यहां बाघ ने गोवंश पर हमला कर जान लेने का प्रयास किया। सुबह हुई जानकारी के बाद क्षेत्र में दहशत है। तहसील क्षेत्र के पुरैनी दीपनगर गांव में बुधवार आधी रात बाद करीब तीन बजे जंगल के करीब रहने वाले राजविंदर सिंह के घर के बाहर बंधी गाय पर बाघ ने धावा बोल दिया। शोर सुनकर राजविंदर सिंह जाग गया और टार्च जलाकर बाघ को देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया। जिस पर बाघ घायल गाय को छोड़कर जंगल की तरफ चला गया।

इस मामले की सूचना महोफ रेंज के रेंजर सहेंद्र यादव को दी गई। जिसके बाद वन विभाग के स्टाफ ने आकर मौके का निरीक्षण किया। रेंजर ने बताया कि इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है। उन्होंने बताया कि राजविंदर सिंह की मकान की चारदीवारी नहीं होने के कारण बाघ ने घर के सामने बंधी गाय पर हमला किया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में वन्यजीवों को बाहर निकलने से रोकने को तार फेंसिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल बाघ ने फसल की रखवाली के दौरान राजविंदर सिंह के भाई स्वरूप सिंह को हमला कर मार डाला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।